औरंगाबाद :[देव]कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाला का बेटा ने BPSC की 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में प्राप्त किया 11वां रैंक,बधाइयों का तांता

0
71c6f65e-808d-497d-b12e-79e3f96eec85

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव के खडीहा गांव के एक व्यक्ति लुधियाना में कपड़ा फैक्ट्री में काम करते हैं। इधर उनके बेटा ने ने BPSC की 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 11वां रैंक प्राप्त किया है।बिहार लोक आयोग (BPSC)की 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परीक्षा फल का प्रकाशन कर दी गई है। 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत मुख्य लिखित परीक्षा में सफल घोषित कुल उम्मीदवारों की मौखिक परीक्षा का साक्षात्कार दिनांक 9 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक संपन्न हुआ।जिसके बाद परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया।

इस परीक्षा में औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बढ़नी पंचायत के खडीहा गांव निवासी अजय सिंह के पुत्र उज्जवल कुमार को 11वां रैंक प्राप्त हुआ है।। ज्ञात हो कि उज्जवल कुमार के पिता अजय सिंह लुधियाना में कपड़ा फैक्ट्री में काम करते हैं।और आपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।जबकि उज्जवल के माता जयंती देवी गांव में गृहणी है।जैसे ही इस बात की सूचना प्रखंड वासियों को लगी बधाई देने वालों की तांता लग गई। बधाई देने वालों में देव के प्रखंड विकास पदाधिकारी BDO कुंदन कुमार थाना अध्यक्ष राजगृह प्रसाद समाज सेवी आलोक कुमार सिंह विजय सिंह हिमांशु कुमार विकास सिंह सहित अन्य लोगों ने उज्जवल कुमार को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed