औरंगाबाद : देव के सीतलाल गली में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट ,सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल ,दोनों पक्षों से आवेदन पहुंचा थाना ,जांच में जुटी पुलिस ,महिला समूह ने कहा -थाना की कार्यवाई एकतरफा

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत के सीतालाल गली में आज जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों ने जमकर मारपीट हुई ।मारपीट में कई लोग घायल है ।बताया जाता है कि देव की समाजसेवी महिला माया देवी ,पति निरंजन साव अपने पुराने घर को तोड़कर नया घर निर्माण कर रहे थे ।निर्माण कार्य पिछले एक माह से अधिक से चल रहा है ।स्थानीय लोगो में निरंजन साव के पड़ोसी रहे रविशंकर प्रसाद गुप्ता सहित कई लोगो ने देव थाना ,अंचलाधिकारी,सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों से आवेदन देकर यह गुहार लगाई थी कि माया देवी सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर घर निर्माण कर रही है जिसपर पूर्व में सीओ ने निर्माण कार्य रोकने के लिए भी आदेश दिया था ।निर्माण कार्य रोककर दो दिनों पूर्व जेई नगर पंचायत ,कार्यपालक अभियंता नगर पंचायत , सहित अन्य स्थानीय लोगो के सामने तीन तीन सरकारी और प्राइवेट अमीन ने भूमि का जांच किया ।लेकिन जांचोपरांत यह मामला सामने आया की माया देवी का निर्माण सही है और माया देवी का निजी जमीन पूर्व दिशा में आगे 5 फीट तथा गली में तीन फीट जमीन निकल रहा हैं।हालांकि जांच के बाद माया देवी को आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी नहीं दी गई ,इधर अपनी जमीन निकलता देख माया देवी पति निरंजन साव ने अपना निर्माण कार्य शुरू कर दिया और मकान के ढलाई सेंटेरिंग कार्य प्रारंभ कर दिया था ।इसके बीच दोनो पक्षों से तनातनी निरंतर जारी था ।

आज सुबह हुई विवाद में मामला इतना बढ़ गया कि दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गया ।प्रथम पक्ष के रविशंकर प्रसाद गुप्ता , आकांक्षा गैस एजेंसी के संचालक संतोष कुमार गुप्ता सहित उनके परिवार के सदस्यो ने अचानक से माया देवी के सेंटेरिंग को गिराना शुरू कर दिया जिससे और तनातनी बढ़ गई और पूरे मोहल्ला में कोहराम मच गया ।सूचना पर स्थानीय थाना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरंजन साव को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है ।इधर मारपीट का वीडियो सोशल मिडियांके यूट्यूब और व्हाट्सएप पर वायरल है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविशंकर गुप्ता की पत्नी ने निरंजन साव सहित उनके परिवार के सदस्यो पर कारवाई हेतु स्थानीय थाना में आवेदन दिया है।

इधर देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करा रही दूसरे पक्ष के माया देवी ने कहा है कि रविशंकर प्रसाद गुप्ता,सूरजमल प्रसाद गुप्ता, सविता देवी ,संतोष साव,गुड़िया देवी,मोनू कुमार,आकांक्षा कुमारी तथा संतोष साव का कर्मचारी विकास कुमार आए और मुझे मेरे बेटे को बुलाने के लिए कहा ,जब मैंने इनकार किया तो मारपीट करने लगे और मेरा वस्त्र खींचने लगे । हल्ला हंगामा सुनकर मेरा बेटा जब वहां आया तो उसके साथ भी मारपीट किया गया । माया देवी ने कहा की पूर्व में रविशंकर प्रसाद गुप्ता से पूर्व में एक मामला देव थाना में चल रहा है जिसमे रविशंकर गुप्ता तथा सूरजमल प्रसाद जमानत पर है उस केस में इनको सजा होने वाली है जिससे बौखलाए ये लोग उस केस में समझौता कराने के लिए दबाव बना रहे है ,उनकी बात नही मानने पर ये लोग जमीन अतिक्रमण का बहाना बनाकर केस में फंसाने के लिए मारपीट किया ।

माया देवी ने कहा है कि रविशंकर गुप्ता ने मेरे साथ मारपीट किया ,बदतमीजी की और कपड़े फाड़ दिए तथा साड़ी खोलने की कोशिश की ।इतना ही नहीं मारपीट के क्रम में गले की सिकड़ी तथा एक कान का झुमका भी छीन लिया गया ।मेरे ही निजी जमीन पर घर बनाने के लिए मुझे रोका जा रहा है तथा प्रताड़ित किया जा रहा है , मैं बाप की इकलौती संतान हू इसलिए मुझे कई वर्षो से परेशान किया जा रहा है । इधर घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी महिला संगठन महात्मा ज्योतिबाई फूले की महिलाओं ने अस्पताल पहुंचकर माया देवी से जानकारी ली और स्थानीय थाना पहुंची ।थानाध्यक्ष के बैठक में रहने के कारण मुलाकात नही हुई जिसके बाद महिला समूह की महिलाओ ने कहा कि माया देवी समाजसेवी महिला है और अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रही है ।माया देवी के परिवार को अतिक्रमण के नाम पर प्रताड़ित किया गया और जब उनका जमीन सही निकला तो इनके परिवार के साथ मारपीट किया गया जिसका वीडियो सार्वजनिक है ।लेकिन देव थानाध्यक्ष ने वीडियो में मारपीट कर रहे लोगो पर कोई कार्यवाई नही की है जबकि जिस निरंजन साव को सुबह से थाना में बैठा कर रखा गया है ,हार्ड के मरीज होने के बाद भी भूखे प्यासे पीड़ित को ही थाना में सुबह से बैठाकर रखा गया है जबकि जो मारपीट किया है वो सड़को पर खुलेआम घूम रहा है जो सरासर गलत है ।वहीं थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि मारपीट की सूचना पर निरंजन साव को थाना पर लाया गया है ।दोनो पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है जिसकी जांच की जा रही है ,जांच के बाद उचित कार्यवाई की जाएगी ।

नोट :- सभी वीडियो वायरल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *