औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने की वी०वी०पैट वेयर हाउस में चल रहे प्रथम स्तरीय जाँच (FLC) कार्य की प्रगति का निरीक्षण

0
bbeddfe8-ea5a-42c4-b9a2-623fd1f66d6f

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद श्री, श्रीकान्त शास्त्री द्वारा प्रखण्ड परिसर अवस्थित वी०वी०पैट वेयर हाउस में चल रहे प्रथम स्तरीय जाँच (FLC) कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया गया।ईवीएम एवं वी०वी०पैट के प्रथम स्तरीय जाँच (FLC) हेतु वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्त्ता, औरंगाबाद एवं नोडल पदाधिकारी श्री मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, औरंगाबाद को नामित किया गया है।एसएलसी स्थल पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा एफएलसी ओके तथा एफएलसी रिजेक्टेड सभी मशीनों के स्टोरेज की व्यवस्था का अनुश्रवण किया गया।

एफएलसी कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त कार्य हेतु भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पारदर्शिता हेतु एफएलसी कार्य अंतर्गत सभी गतिविधियों का सही एवं सटीक डॉक्यूमेंटेशन हेतु भी निर्देशित किया गया।भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निदेशानुसार आगामी लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त 27 अक्टूबर 2023 से ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच (FLC) की जा रही है। यह कार्य 13 नवंबर 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। एफएलसी कार्य सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में की जा रही है जिसका आईपी एड्रेस से जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुश्रवण किया जा रहा है।इस अवसर पर एफएलसी सुपरवाइजर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद सदर एवं एफएलसी कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी/ कर्मीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed