औरंगाबाद:एनटीपीसी में सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट सहित आठ अधिकारियों के क्वार्टर से ताला तोड़ करीब 50 लाख की चोरी,दोनों परियोजना के पूरे टाउनशिप एरिया की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले,सीआईएसएफ क्वार्टर में चोरी से पुलिस स्तब्ध

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर एनटीपीसी और बीआरबीसीएल (एनटीपीसी की दोनों बिजली परियोजना) के टाउनशीप एरिया में अधिकारी के क्वार्टर का ताला तोड़ चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें एनपीजीसी टाउनशिप में 12 अक्टूबर के रात्रि में अज्ञात चोरों ने सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट राजीव कुमार ठाकुर के क्वार्टर में चोरी का अंजाम दिया । वही 13 अक्टूबर के रात्रि में एनटीपीसी के टाउनशिप एरिया में भी अज्ञात चोरों के द्वारा सीआईएसएफ के क्वार्टर का ताला तोड़ जिसमें चार क्वार्टर के सारे सामानों को चोरी कर लिया गया।

सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट राजीव कुमार ठाकुर समेत आठ अधिकारियों के क्वार्टर से चोरों ने करीब 50 लाख के जेवरात, नकदी समेत अन्य सामान चुरा लिया। दोनों बिजली परियोजना के अधिकारियों के क्वार्टर में हुई चोरी की सूचना शनिवार सुबह होने के बाद मिली।सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट राजीव कुमार ठाकुर के एनपीजीसी परियोजना के टाउनशीप परिसर स्थित क्वार्टर से चोरों ने करीब दस लाख के जेवरात और 30 हजार की नकदी की शुक्रवार को चोरी की।

सहायक कमांडेंट के क्वार्टर में घटना की रात कोई मौजूद नहीं था। क्वार्टर में सहायक कमांडेंट और उनकी पत्नी शुभ्रा ठाकुर रहते हैं।घटना की रात क्वार्टर बंद कर दोनों परिवार बीआरबीसीएल बिजली परियोजना गए थे। क्वार्टर बंद देख चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और तीनों कमरे का कुंडी तोड़कर कमरे में रखे गोदरेज के लॉकर से जेवरात और नकदी की चोरी की। चोरों ने कमरे के अंदर मौजूद दीवान से लेकर अलमीरा को तोड़ दिया। सभी सामान को कमरे में इधर-उधर बिखेर दिया और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

क्वार्टर में चोरी की सूचना सहायक कमांडेंट को शनिवार सुबह करीब दस बजे मिली। सुबह होने के बाद सीआईएसएफ के जवान रजत गिरी जब सहायक कमांडेंट के क्वार्टर की तरफ गए तो ताला टूटा देखा। इसकी सूचना अपने कंपनी के सहायक उपनिरीक्षक बीके सिंह को दिया। जब जवान क्वार्टर के अंदर गया तो कमरा खुला पाया। गोदरेज के साथ अलमीरा और दीवान पलंग टूटा देखा।सूचना मिलने के बाद सहायक कमांडेंट पत्नी के साथ क्वार्टर में पहुंचे तो देखा कि चोर सभी जेवरात, नकदी और चांदी के सिक्के समेत अन्य सामान चुरा ले गए हैं। घटना की सूचना पर नरारीकला थाना पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच की।

पुलिस ने बताया कि मामले में सहायक कमांडेंट के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी कर घटना की तहकीकात की जा रही है।बता दें कि दोनों परियोजना के पूरे टाउनशिप एरिया की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले है। हर जगह सीआईएसएफ के जवान सुरक्षा में तैनात रहते हैं। परियोजना के अंदर जाने से लेकर बाहर निकलने वाले लोगों की जांच और पूछताछ की जाती है। इस स्थिति में सहायक कमांडेंट के अलावा अधिकारियों के क्वार्टर में चोरी की घटना सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *