औरंगाबाद:झारखंड मॉडलिंग किडस् प्रतियोगिता में नवीनगर के साक्षी प्रिया का हुआ चयन

संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत के वार्ड 4 जनकपुर निवासी राजेश कुमार की पुत्री साक्षी प्रिया ने झारखंड पर्यटन द्वारा आयोजित किड्स फैशन मॉडलिंग प्रतियोगिता में ग्रैंड फिनाले में छठा स्थान पर चयनित किया गया है।

जिससे नवीनगर प्रखंड का नाम रौशन करने को लेकर साक्षी प्रिया के दादा रामप्रीत शर्मा ने बताया कि मेरी पोती स्कूल में होने वाले प्रतियोगिताएं और मॉडलिंग में रुचि रखती थी इसके चयन पर शिक्षक विनोद दास, संतोष कुमार, ओम प्रकाश अग्रवाल ,पप्पू रजक, वीरेंद्र शर्मा, रामप्रवेश शर्मा सहित कई अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है और आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी है।
