औरंगाबाद :धोबडीहा गांव मे सड़क निर्माण नही होने से ग्रामीणो मे आक्रोश,आंदोलन की दी चेतावनी
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के तोल पंचायत अंतर्गत धोबडीहा गांव मे सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। सड़क बारिश होते ही किचडो से सराबोर हो गयी है। मुख्य सड़क से गांव को जाने वाली सड़क पर जलजमाव के कारण तीन चार फिट कीचड़ भर गया है। इस रास्ते से सवारियों की बात तो दुर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस सड़क की निर्माण को लेकर कई बार ग्रामीणो ने जनप्रतिनिधि से गुहार लगाया । बावजुद इस सड़क के निर्माण के लिए कोई सकारात्मक पहल नही हो सका है। ग्रामीणो का आरोप है की इस सुदूर देहाती पंचायत के विकास के प्रती शासन प्रशासन पूरी तरह असंवेदीत है।
स्थानीय गांव वासी रामप्रीत सिंह धीरेंद्र सिंह,ओम प्रकाश सिंह चंदन सिंह, नीतिश सिंह लोगों ने जनप्रतिनिधियों पर नाराजगी जाहिर किया है।लोगों ने बताया कि बीते कई वर्षों से सड़क निर्माण नहीं होने से हम सब को यह समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क बबलू सिंह के मुर्गा फार्म से गांव के देवी मंदिर तक काफी जर्जर पड़ा हुआ है । जिसके चलते गांव वासियों को आने-जाने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध मे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिंदेश्वरी सिंह ने बताया कि पैसे के अभाव में यह सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है सरकार द्वारा सड़क निर्माण करने के लिए लगातार कई वर्षों से फंड में पैसा नहीं भेजा गया है। जिसके चलते सड़क निर्माण नहीं हो सका है।