औरंगाबाद :नदी मे डुबे युवक का तीन दिन बाद मीला शव,परिजनों मे मातम
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के बैरिया रामरेखा नदी मे डुबे युवक का शव तीसरे दिन बरामद किया गया। नहाने के दौरान युवक की नदी में डूबने की सूचना मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद युवक की तलाश के लिए पुलिस व गोताखोर की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। 3 दिन तक चले सर्च ऑपरेशन में युवक का कोई पता नहीं चल पाया, जिसके बाद लगातार तीन दिन से चल रहे सर्च ऑपरेशन में आज गोताखोरों की टीम ने नदी से कुछ दूरी पर युवक का शव बरामद किया।युवक का शव मिलते ही परिवार में मातम मच गया। जिसको देखते हुए पुलिस ने पंचनामा करने के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
युवक की पहचान माली थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी मिथलेश चौरसिया के 14 वर्षीय पुत्र मिन्टु कुमार बताया जा रहा है।जानकारी अनुसार मिनटु अपने दोस्त के साथ नदी मे नहाने गया था।नहाने के क्रम मे गहरी पानी मे डूब गया और लापता हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर माली थाना पुलिस ने पहुँच मामले की जानकारी ली। तथा उसकी तलाश मे जुट गयी। मामले मे माली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की नहाने के क्रम मे नदी मे डूब युवक लापता हो गया था। तीन दिनो की काफी मशक्कत के बाद युवक का शव जमुआ गांव के समीप नदी से बरामद किया गया । शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।