औरंगाबाद :[नवीनगर]सड़क टूटने से आवगमन बाधित,बढी परेशानी
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के पिपरा पंचायत अंतर्गत ग्राम गझणडा होते हुए सिंघपुर,बेनी बिगहा,मुरत विगहा सहित लगे दर्जनो गांव तथा तेतरिया मोड होते हुये डेहरी तथा जपला जाने वाली सड़क टूट गया है।जिस कारण आवागमन बाधित है। इस सड़क मार्ग से दर्जनों गांव के हजारों लोग रोज आवागमन करते हैं। इस गंभीर विषय को समाजसेवी सुजीत कुमार सिंह सहित कई ग्रामीणों ने संबंधीत अधिकारियो को ध्यान आकृष्ट कराया है। प्रशासन से अविलंब इस सड़क मार्ग मे टूटे हुए स्थान को मरम्मत कर आवागमन बहाल करने का आग्रह किया है।
बरसात के कारण टूटी सड़कों से लोगों को घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। जहां से निकलने में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां सड़क टूटने के साथ ही धंस चुकी है। लोग प्रशासन व सरकार को कोसते हुए सड़क से निकलते हैं, कई बार स्थानीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है, पर प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है।