औरंगाबाद : सोनरचक गाँव में हुई पांच बच्चो की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिलें सांसद ,अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार को सौपा चेक

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरवां पंचायत के सोनारचक गाँव में पोखर में डूबने से एक साथ पाँच बच्चों की मौत की सूचना पाकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया एवं परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया। सांसद ने शोक जताते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दु:खद और मन को झकझोर देने वाली है। इस घटना के बारे में सोंचने के साथ ही मन व्याकुल हो जा रहा है।यह इतना बड़ा दु:खदाई घटना है जिसके बारे में कल्पना करना सोंच से परे हैं जो परिवार अपने नन्हे से बच्चे को पाल-पोष कर बड़ा करते हैं और उन परिवार के सदस्यों को यह दिन देखना पड़ता है यह बहुत ही दु:खद है। परिवार के सदस्यों पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है।इस घटना से पुरा इलाके में गमगीन का माहौल है।

इस घटना में अनुज यादव के 11 वर्षीय पुत्र शुभम उर्फ गोलू कुमार,उदय यादव के 12 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार,एवं 10 वर्षीय धीरज कुमार,सुखेन्द्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार एवं योगेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार है।ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें साथ ही परिजनों को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें। सांसद बीती रात सदर अस्पताल पहुँचकर परिवार के सदस्यों को मुआवजा राशि का चेक दिया।इस मौके पर पूर्व मुखिया सह जिला उपाध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्रा,पिरवां पंचायत के मुखिया जनेश्वर यादव,जिला परिषद सदस्य सह मंडल अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया,मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह,भाजपा नेता रविन्द्र शर्मा,उपेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह,समाजसेवी बिनोद सिंह,भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *