औरंगाबाद :जम़्होर थाना में धूमधाम से मनाई गई रक्षाबंधन ,शिशु मंदिर के बहनों ने थाना प्रभारी को बांधी राखी

0
1e50e9ec-c62e-4e3f-a3ae-f528b9bfbbc8

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जम्होर के सरस्वती शिशु मंदिर के बहनों द्वारा जम्होर थाना के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार,ए एस आई राजकिशोर मंडल एवं अन्य आरक्षी बंधुओं को सनातन का महान पर्व रक्षाबंधन के मौके पर रक्षा सूत्र राखी बांधी ।विद्यालय के शिक्षकों के टीम के नेतृत्व में सभी बहनों ने सर्वप्रथम जम्होर थाना के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार को तिलक लगाकर राखी बांधी एवं उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया।

औरंगाबाद :जम़्होर थाना में धूमधाम से मनाई गई रक्षाबंधन ,शिशु मंदिर के बहनों ने थाना प्रभारी को राखी बांधी।थाना प्रभारी ने कहा कि यह एक महान पर्व है जिसमें बहने भाई को राखी बांधकर अपने सनातन संस्कृति के ओजस्विता को दर्शाती हैं।बहनें संजना कुमारी, आकृति कुमारी, आरुनी कुमारी ,विद्या कुमारी, निक्की कुमारी,मारिया कुमारी ने थाना प्रभारी के साथ-साथ अन्य आरक्षियों को भी राखी बांधी ।साथ में थाना परिसर में अवस्थित विभिन्न वृक्षों में राखी बांधकर पर्यावरण रक्षा का वचन दोहराया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार अपने थाना क्षेत्र में कुशल प्रिय, न्याय प्रिय एवं जन जन में लोकप्रिय दारोगा के रूप में जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed