औरंगाबाद :टंडवा /एनटीपीसी खैरा थाना में शराब के खिलाफ कार्यवाई ,शराब के साथ तीन गिरफ्तार
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के संगवापर गांव में छापेमारी कर शराब तस्करी में लिप्त एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ संचालित अभियान के तहत छापेमारी की जिसमे पुलिस को सफलता मिली। गिरफ्तार कारोबारी कुटुम्बा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी तेजु भुईया बताया जा रहा है।
मामले में टंडवा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया थाना क्षेत्र के संगवापर गांव में गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी की गयी और सफलता मिली।जिसमें मौके से शराब के साथ कुटुम्बा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी कारोबारी तेजु भुईया को मौके से पकड़ा गया । तलाशी के क्रम में कारोबारी के पास से 10 लीटर महुआ देसी शराब बरामद किया गया है। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है।मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उक्त कारोबारी को जेल भेज दिया गया है।
नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों से छापेमारी कर शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गश्ती के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जिसमें मौके से ए एस आई लोकेश कुमार,ए एस आई हरिचरण राम समेत सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा मौके से दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के सुरार गांव निवासी सुदामा राम तथा खैरा गांव निवासी छोटू कुमार के रूप में की गयी है।जिसमें मौके से उक्त तश्कर को शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
मामले में एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी किया जा रहा है। जिसमें सुरार गांव के समीप से सुदामा राम को पांच लीटर महुआ देशी शराब तथा खैरा गांव के समीप से खैरा गांव निवासी छोटू कुमार को दो लीटर महुआ देशी शराब के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर उक्त दोनों तश्कर को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।