मध्यप्रदेश पथरिया जिला से आए” विश्वशांति विरागोदय रथ” का स्वागत जैन समाज झुमरी तिलैया ने किया

0

मगध एक्सप्रेस : श्रीदिगम्बर जैन समाज कोडरमा के द्वारा मध्य प्रदेश बुंदेलखंड पथरिया से आई विरागोदया रथ का स्वागत गुरुदेव विशल्य सागर जी के सानिध्य में जैन समाज ने किया गया।जैन धर्म के राष्ट्रसंत गणाचार्य श्री 108विराग सागर जी महाराज की जन्म स्थली पथरिया मध्य्प्रदेश में 1 फरवरी से 15 फरवरी 2023 तक देश के इतिहास में प्रथम बार जैन मुनियों का महाकुंभ लगभग 400 जैन मुनियों का मेला महोत्सव होने जा रहा है रोजाना लाखों लोग उपस्थित रहेंगे।मुनि श्री 108 विशल्य सागर जी महाराज ने बताया कि विरागोदय महा महोत्सव ऐतिहासिक अदभुत अनेक संदेशो से ओतपोत प्रत्येक प्राणी मात्र के कल्याणकारी होगा पूरे भारतवर्ष संत महात्मा, राजनेता, प्रतिष्ठाचार्य ,विद्वान पत्रकार, प्रशासनिक पदाधिकारी लेकर अभिनेता भी शामिल होंगे ।इस उत्सव की तैयारी राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है ।

विज्ञापन

आज के कार्यक्रम में आचार्य श्री ने कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु विशेष आशीर्वाद समाज सेवी सुरेश झांझरी को दीया, भरत भैया के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया ,ओर भरत सेठ पत्रकार पथरिया ने बताया कि महोत्सव की सफलता के लिए पूरे भारत में रथ के द्वारा जानकारी दिया जा रहा है निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने कहां इस ऐतिहासिक स्वर्णिम अवसर पर झुमरी तिलैया से सैकड़ों भक्त इस आयोजन में भाग लेंगे, जैन धर्म और संस्कृति कि धर्म प्रभावना के लिए यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर चातुर्मास संयोजक सुरेन्द जैन,मंत्री ललित सेठी,उप मंत्री नरेंद्र झाँझरी, पूर्व मंत्री जय कुमार जैन,मनीष सेठी,दिलीप बाकलीवाल,पंडित अभिषेक जैन,शालू छाबड़ा, विकाश जैन,नवीन जैन,राज अजमेरा,राजीव,मनोज ,हेमंत,आदि अनेक लोग उपस्थित थे उक्त जानकारी कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा,नवीन जैन ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed