औरंगाबाद:मेरी माटी,मेरा देश के तहत सीआरपीएफ के जवानों ने किया वृक्षारोपण
संजीव कुमार –
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में द्वितीय कमान अधिकारी विनीत कुमार के निर्देशानुसार सीआरपीएफ बटालियन B/47 एवं D/47 के जवानों ने दलेल बिगहा गाँव मे सोमवार को वृक्षारोपण किया।इसके पूर्व जवानों के द्वारा हर घर तिरंगा को लेकर तिरंगा यात्रा भी निकाली गयी।वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नीम,आंवला,सागवान सहित फलदार वृक्ष भी लगाए गये।
इस दौरान B/47 बटालियन के इंस्पेक्टर संजय कुमार एवं D/47 के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि, आज लोग अपने निजी स्वार्थ को पुरा करने के लिए अंधाधुंध पेड़ों की कटाई करने मे लगे हैँ।इससे ना सिर्फ वातावरण असंतुलित हो रही है बल्कि मानव जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ रहा है।पेड़ों की कटाई से बरसात न के बराबर हो रही है।जिससे फसल की उपज नही हो पा रही है।
धीरे – धीरे मिट्टी की उर्वरक शक्ति नष्ट हो रही है और पृथ्वी बंजर होते जा रही है।ये सिलसिला जारी रहा तो पृथ्वी पर से जन जीवन नष्ट हो जायेगा।इसलिए पृथ्वी पर मानव जीवन को बचाने के लिए और वातावरण की शुद्धता के लिए अधिक से अधिक संख्या मे वृक्षारोपण करें।एक पेड़ एक पुत्र के समान होता है जो हमे अनेकों लाभ देते हैँ।इस दौरान सब इंस्पेक्टर नवल सिंह,रामचंद्र बेहरा,अमीरचंद सहित सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे।