औरंगाबाद: सीआरपीएफ ने लंगूराही कैंप मे शान से फहराया तिरंगा,जवानों ने दी सलामी
संजीव कुमार –
Magadh Express:-पुरा देश आज आजादी के जश्न मे डूबा हुआ है।77वें स्वतंत्रता दिवस की धूम चारो तरफ है।मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की धूम मदनपुर प्रखंड के दक्षिण पहाड़ के वादियों मे बसा गाँव लंगूराही मे भी देखने को मिला।
लंगूराही स्थित सीआरपीएफ कैंप A/47 मे शान से तिरंगा फहराया गया।47 बटालियन के कमांडेंट विनीत कुमार ने ध्वजारोहन कर झंडे को सलामी दी।स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे कैंप को तिरंगे के रंग मे सजाया गया था।साथ ही गाँव के हर घर पर तिरंगा लगाया गया था।इसके पूर्व द्वितीय कमान अधिकारी ने जवानों को सम्बोधित करते हुए देश की अखंडता,सम्प्रभूता एवं समृद्धि को अक्षुण बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।
सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर तिरंगे झंडे की सलामी दी गयी।अतिनक्सल क्षेत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।चपे चपे पर जवानों की तैनाती की गयी थी।वहीं ड्रोन के जरिये भी निगरानी रखी जा रही थी।इस दौरान सहायक कमांडेंट आयुष कुमार के साथ सीआरपीएफ के जवान व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।