औरंगाबाद :साया गाँव निवासी लापता युवक भीम सिंह की हुई थी हत्या, रिश्तेदारों ने दिया घटना को अंजाम ,पुलिस ने किया उद्भेदन ,शव बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना पुलिस ने नवीनगर थाना क्षेत्र के साया गांव निवासी लापता युवक भीम सिंह की मर्डर मिस्ट्री आज सौलव कर मामला का उद्भेदन किया है । दरअसल भीम सिंह को उसी के भाई सहित रिश्तेदारो ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया था और शव को हजारीबाग जिला के इचाक थाना अंतर्गत जंगल में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया । मामले का उद्भेदन करते हुए टंडवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि टंडवा थाना कांड संख्या 79/23 दिनांक 18 जुलाई धारा 363/ 365 भा0द0वि0 परिवर्तित धारा 364 /302/ 201 /34 भा0द0वि0! यह कांड वादी मिथिलेश सिंह पिता स्वर्गीय विशुनपत सिंह ग्राम दुआरी थाना टंडवा जिला औरंगाबाद के लिखित आवेदन के आधार पर अंकित किया गया था।

वादी के द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि उनके बड़े भांजे भीम सिंह को छोटे भांजा अर्जुन सिंह पिता स्वर्गीय विक्रमा सिंह ग्राम साया थाना नबीनगर जिला औरंगाबाद के द्वारा अपहरण कर लापता कर दिया गया है। कांड अनुसंधान में संदिग्ध लोगों का मोबाइल लोकेशन एवं पूछताछ में यह पाया गया कि वादी के छोटा भांजा अर्जुन सिंह, उसकी पत्नी आरती देवी, उसका साला रंजीत कुमार पिता सुरेश सिंह ग्राम समहुता थाना नगर जिला रोहतास एवं साढू शालिग्राम सिंह पिता वशिष्ट सिंह ग्राम पिपरा जिला औरंगाबाद के द्वारा भीम सिंह को गर्दन दबाकर मार दिया गया तथा शव को छुपाने के लिए अर्जुन सिंह अपने स्कॉर्पियो गाड़ी से हजारीबाग जिला के इचाक थाना अंतर्गत जंगल में शव को उतार कर पहसूल से भीम सिंह के गर्दन को धड़ से अलग कर दिया गया तथा सिर को वहां से 5 किलोमीटर दूर पदमा थाना में पुलिया के नीचे फेंक दिया गया।

जिस संबंध में इचाक थाना कांड संख्या 130 /23 दिनांक 9 जुलाई 2023 धारा 302 /201 भा0द0वि0 दर्ज है। टावर लोकेशन से तथा अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान एवं उचित पहचान से यह स्पष्ट हो गया कि यह शव भीम सिंह का था अतएव टंडवा थाना कांड संख्या 79/ 23 दिनांक 18 जुलाई 2023 धारा 363/ 365 भा0द0वी0 परिवर्तित धारा 364/ 302 /201/34 भा0द0वी0 के उक्त चारों अभियुक्तों 1अर्जुन सिंह पिता स्वर्गीय विक्रमा सिंह 2 आरती देवी पति अर्जुन सिंह दोनों ग्राम साया थाना नबीनगर 3 शालिग्राम सिंह पिता वशिष्ट सिंह ग्राम पिपरा तीनों जिला औरंगाबाद 4 रंजीत कुमार सिंह पिता सुरेश सिंह ग्राम समहुता थाना नगर जिला रोहतास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *