बिहार के कटिहार में बिजली को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग में 2 की मौत: 1 लाख से अधिक का बिजली बिल आने और फौजदारी के केस के चलते जनता अदालतों के चक्कर काटकर हो गई है परेशान: प्रशांत किशोर

0

मगध एक्सप्रेस :- बिहार का कटिहार जिला जनाक्रोश की आग में झुलस रहा है और लोगों में ये आक्रोश है बिहार के बिजली विभाग की मनमानी को लेकर। हद तो तब हो गई जब बिजली विभाग की इसी मनमानी के खिलाफ हल्ला बोल रहे लोगों की आवाज को दबाने के लिए पुलिस फायरिंग में दो व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। बिजली विभाग की इस मनमानी को लेकर जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिजली को लेकर जो समाज की परेशानी है वो गलत और हद से ज्यादा बढ़े हुए और मनमाने बिल का आना है।

हर गांव में ऐसे लोग मिलते हैं जो बताते हैं कि उनकी नजर में उनका जो बिजली का बिल आ रहा है बहुत बढ़कर आ रहा है या बहुत ज्यादा आ रहा है। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मुझे अपने 10 महीने से अधिक की पदयात्रा में 6 हजार, 10 हजार और यहां तक कि 1 लाख से अधिक का बिजली बिल आने से परेशान लोग मिले हैं। एक बार बिजली का बिल आ गया तो लोग अदालतों का चक्कर लगाते रहते हैं यहां तक कि कई लोगों पर फौजदारी का केस हो गया है और इस डर से अपना घर छोड़कर के भाग गए हैं। इतना ही नहीं बिहार में मैं जितने जिलों में पैदल चला हूं, लगभग हर जगह मुझे यही हालात मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed