गया :कारगिल विजय दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन,कुलपति प्रो एसपी शाही ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

0
26ce703c-9cf0-4af0-bfdf-ccc8b2f02b54

मगध एक्सप्रेस :- मगध विश्विद्यालय, बोधगया अन्तर्गत मन्नू लाल केन्द्रीय पुस्तकालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति प्रो एसपी शाही ने दीप प्रज्वलित कर किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो ब्रजेश राय ने कुलपति प्रो शाही एवं प्रति-कुलपति प्रो बी आर के सिन्हा, कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा , वित्त पदाधिकारी श्री इंद्र कुमार सिंह तथा वित्त परामर्शी डॉ अरुण कुमार सिंह सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र से स्वागत किया। कुलपति महोदय ने अभिभाषण में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से आने वाले समय में नैक के कार्यक्रम में विश्विद्यालय को लाभ मिलेगा। छात्रों के हित और समस्याओं को दूर करने के लिए विश्विद्यालय हर वक़्त तैयार है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक एवं सदस्यों द्वारा कुलपति प्रो एसपी शाही सर का इकावन किलो के पुष्प गुच्छ से विशेष स्वागत किया गया, जिसे काशी विश्वनाथ मंदिर से मँगाया गया था ।


अभिभाषण के उपरांत सर्वप्रथम एकल नृत्य प्रतियोगिता से कार्यक्रम का शुरुआत हुआ, जिसमे गया महाविद्यालय, मिर्जा ग़ालिब महाविद्यालय, जे जे महाविद्यालय, ए एम कालेज, के छात्राओं ने भाग लिया l भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी, गया कॉलेज, गया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जी बी एम, गया की दिव्या मिश्रा और ए एम कालेज, गया की नवनीत मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में मिर्जा ग़ालिब कॉलेज गया के रिया पाठक ने प्रथम स्थान, ए एम कालेज, गया के प्रिया सिंह द्वितीय स्थान तथा अनीशा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता में जे जे कॉलेज गया की छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुति देने पर प्रथम पुरस्कार, मिर्जा ग़ालिब कॉलेज की छात्राओं को द्वितीय पुरस्कार तथा ए एम कालेज, गया छात्राओं को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

इस सुअवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों को उत्कृष्ट राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न कराने पर पुरस्कृत किया गया, जिसमें समाज शास्त्र विभाग के प्रो दीपक कुमार, लोक प्रशासन विभाग के प्रो एहतेशाम खान, हिंदी विभाग के डॉ राकेश रंजन तथा दर्शन शास्त्र के डॉ शैलेन्द्र कुमार को पुरस्कृत किया गया। समारोह में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं छात्र, छात्राएँ उपस्थित थे और समारोह का आनंद लिया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा द्वारा किया गया।इस मौके पर पवन मिश्रा,सूरज सिंह,मैक्स अवस्थी,आरव कुमार,विपिन साव,धर्मेन्द्र कुमार,इसा शेखर, मोनिका रिया पाठक,करण गुप्ता, विशाल राज, कुणाल कुमार, देवेश दुबे,अमित कुमार,अमान कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed