औरंगाबाद :जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत सीएचसी मदनपुर मे स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

0

संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड में 11 से 31 जुलाई तक आयोजित जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को सीएचसी मदनपुर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन डॉ कुमार जय ने किया।मेला में परिवार नियोजन से संबंधित संसाधनों की प्रदर्शनी लगाई गई थी।इस दौरान 84 लोगों की काउंसलिंग की गई। साथ ही 76 लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित विभिन्न प्रकार का संसाधन उपलब्ध कराया गया।डॉ जय ने बताया कि,31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।इस दौरान सर्वे में चयनित लोगों से संपर्क कर एएनएम द्वारा माला एन,कंडोम,छाया,अंतरा, निश्चय किट,आईयूसीडी आदि उपलब्ध कराया जा रहा है।इसके अलावा बंध्याकरण,पुरुष नसबंदी एवं कॉपर टी के लिए सीएचसी पर लाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि,उम्र के अनुसार ही किसी भी संसाधन को अपनाया जा सकता है।इसके लिए किसी पर दबाव नहीं बनाना है लेकिन प्रेरित जरूर करना है।उन्होंने कहा कि,देश व समाज के विकास में जनसंख्या नियंत्रण बहुत जरूरी है।क्योंकि, संसाधन सीमित है और जनसंख्या बढ़ती जा रही है। जिसके कारण सुविधा मिलने में भी लोगों को परेशानी हो रही है। अगर बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में और भी कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है और मुफ्त में संसाधन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

स्वास्थ्य मेला के दौरान शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 84 लोगों को काउंसलिंग की गई,74 लोगों को संसाधन उपलब्ध कराया गया,16 लोगों को कंडोम, 18 लोगों को छाया,15 लोगों को माला एन,6 लोगो को अंतरा,19 लोगों को निश्चय किट 2 लोगों को आईयूसीडी दिया गया।मौके पर बीसीएम ओमप्रकाश,यूनिसेफ के दीपक सिन्हा,एएनएम अर्चना कुमारी,आरती कुमारी,पूजा कुमारी,अनु कुमारी,शालिनी कुमारी,प्रीति कुमारी,बृजनंदन सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed