औरंगाबाद :बीआरसी बारुण में एक दिवसीय चहक प्रशिक्षण का शुभारंभ
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के प्रखंड संसाधन केंद्र ,बारुण में एक दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, दयाशंकर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रशिक्षण के मौके पर अजय कुमार डीडीओ, बारुण, पप्पू कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह , छठु सिंह, कुश कुमार एकाउंटेंट, रौशन कुमार, दलजीत सिंह पवार उपस्थित थे।प्रशिक्षक के रूप में शशिधर उज्ज्वल, शशि कुमारी सिंह,विमलेश कुमार,योगेंद्र दुबे, राजीव कुमार, कविता कुमारी, पूनम कुमारी,जन्मेजय कुमार, आशुतोष पाठक, और नागमणि ने कुल पांच बैच में वर्ग 1 के लिए नामित 192 शिक्षक/शिक्षिकाओं को चहक कार्यक्रम के तहत भयमुक्त,खुशनुमा तथा आनंददायी वातावरण में शिक्षण कार्य करने के लिए प्रशिक्षित करने का कार्य किया।
डीपीओ दयाशंकर सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के कंधे पर राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण कार्य है, वर्ग 1 में जो बच्चे आते हैं वे अपने परिवार से दूर पहली बार विद्यालय से शिक्षकों का सामना करते हैं उन्हें एक आनंददायी,भयमुक्त और खुशनुमा तथा दोस्ताना माहौल में शिक्षण के लिए प्रेरित करने की जरूरत है अन्यथा उन्हें शिक्षण कार्य बोझ महसूस होने लगेगा और वे पढ़ाई से दूर हो जाएंगे।चहक प्रशिक्षण इसी उद्देश्य से लाया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम है।उम्मीद करते हैं आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर उसे विद्यालय में शत प्रतिशत लागू करेंगे