औरंगाबाद:अपर समाहर्ता ने की सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी के साथ राजस्व की समीक्षा बैठक,रफीगंज एवं बारूण में काफी संख्या में म्यूटेशन लंबित हैं जिस पर नाराजगी व्यक्त किया गया

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के अपर समाहर्ता, श्री अशीष कुमार सिन्हा द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी के साथ राजस्व की समीक्षा बैठक आयोजित की गई एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

इस बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा अभियान बसेरा (1) जो चल रहा है वह दिसंबर में समाप्त होना है इस विषय पर चर्चा करते हुए अभियान बसेरा के तहत पर्चा वितरण की सूची सभी अंचल अधिकारी से मांग की गई है। साथ ही बताया गया कि अभियान बसेरा (2) जनवरी 2024 में प्रारंभ किया जाएगा।

अपर समाहर्ता द्वारा सभी अंचल अधिकारी को सभी लंबित CWJC/MJC में तथ्य विवरण तैयार कर यथाशीघ्र विधि शाखा में अनुमोदन हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा बताया गया कि कुल 54 अतिक्रमण का मामला हैं जिसमें सदर में 34 मामला है, सभी अंचल अधिकारी को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात अपर समाहर्ता द्वारा जमाबंदी अद्यतीकरण कि प्रखंड वार समीक्षा की गई एवं सभी अंचलाधिकारी को यथाशीघ्र जमाबंदी अद्यतीकरण का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में बताया गया कि अतिक्रमण के कुल मामले 91 है। जिसमें मदनपुर तथा रफीगंज में ज्यादा मामला लंबित हैं। यह मामला किस कारण से लंबित है उसका विवरण सदर डीसीएलआर एवं दाउदनगर डीसीएलआर देने का निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात औरंगाबाद जिले सभी सैरात बंदोबस्ती को जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड करा देने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात औरंगाबाद जिले में लंबित म्यूटेशन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि रफीगंज एवं बारूण में काफी संख्या में म्यूटेशन लंबित हैं जिस पर नाराजगी व्यक्त किया गया एवं यथाशीघ्र इन मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सदर डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, डीसीएलआर दाउदनगर संजय कुमार, सभी अंचल अधिकारी, राजस्व पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *