औरंगाबाद:आगामी मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम से यू -विन नामक नया एप्लीकेशन होगा लॉन्च; टीकाकरण के लिए लाभार्थी स्वयं बुक करेंगे स्लॉट एवं डाउनलोड कर सकेंगे सर्टिफिकेट

0

Magadh Express:-टीकाकरण के रिकॉर्ड सहित पूरी टीकाकरण प्रणाली को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से यू -विन नामक एक नया कार्यक्रम सरकार द्वारा लांच किया गया है. इस विषय से संबंधित उन्मुखीकरण कार्यक्रम आज शहर के एक निजी होटल में विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा आयोजित किया गया.

कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव द्वारा किया गया. उद्घाटन सत्र में सिविल सर्जन के साथ-साथ, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ कुणाल कुवालकर, रीजनल ऑफिसर डॉ राजीव कुमार उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के संबंध में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण एवं टीकाकरण से संबंधित रिकॉर्ड संधारण को सरल करने के उद्देश्य से यू -विन नाम का एक नया ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का इस्तेमाल गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण टीकाकरण, प्रसव रिकॉर्ड, नवजात को पंजीकृत करने, जन्म के बाद टीके की खुराक देने और अन्य टीकाकरण गतिविधियों के लिए किया जाएगा.

साथ ही यू-विन (U-WIN) पर टीकाकरण सेवाओं, टीकाकरण की ताजा स्थिति, नियमित टीकाकरण सत्र कराने की योजना और एंटीजन-वाइज कवरेज जैसी जानकारी जुटाई जाएगी. सभी गर्भवती महिलाओं और नवजात के टीकाकरण के लिए व्यक्तिगत ट्रैकिंग, आगामी खुराक और ड्रॉपआउट के फॉलो-अप के लिए डिजिटल पंजीकरण किया जा सकेगा.

इस क्रम में जानकारी देते हुए राज्य स्तर से आए प्रशिक्षक विजेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण रिकॉर्ड को अब तक मैन्युअल रखा जा रहा है. इस एप्लीकेशन के क्रियान्वयन से फिजिकल रिकॉर्ड रखने की जटिल समस्या का समाधान संभव है. यह डिजिटलीकरण और वास्तविक समय के आधार पर टीकाकरण की स्थिति को अपडेट करने में सहायक होगा. लाभार्थी पहले से टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कर सकेंगे. पूरे टीकाकरण कार्यक्रम का डिजिटलीकरण होने के बाद लाभार्थियों को मौके पर ही प्रमाण पत्र मिल जाएंगे और वे उन्हें डाउनलोड भी कर सकेंगे. इन प्रमाणपत्रों को डिजी-लॉकर्स में रखा जा सकता है.

इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में स्वास्थ्य विभाग, जीविका एवं समाज कल्याण विभाग (आईसीडीएस) के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकायें, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक भाग लिए. कार्यक्रम में सदर अस्पताल औरंगाबाद एवं अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर के उपाधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधक भी उपलब्ध रहे.

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर मिथिलेश प्रसाद सिंह ने किया. कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग यूनिसेफ के एसएमसी कामरान खान, यूएनडीपी के पदाधिकारी अर्शी खान एवं विभिन्न डेवलपमेंट पार्टनर जिला स्तरीय प्रतिनिधि द्वारा किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed