औरंगाबाद: जिलाधिकारी ने की सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन,आगामी चुनाव के मद्देनजर 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की पहचान कर यथाशीघ्र सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया
Magadh Express:औरंगाबाद पदाधिकारी, श्री सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा आगामी चुनाव के मद्देनजर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को जिला अंतर्गत सभी निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत लंबित प्रपत्र 6,7 एवं 8 को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की पहचान कर यथाशीघ्र सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा डीसीएलआर और सभी सीओ को भू समाधान पोर्टल की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया एवं पोर्टल पर डाटा अगले सप्ताह तक पूरी तरह एंट्री कराने का निर्देश दिया गया है।जिला पदाधिकारी द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री पोर्टल की लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मंजू प्रसाद द्वारा जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन सभी बीडीओ, सीओ एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
सभी अंचल अधिकारी को अपने अंचल अंतर्गत लंबित सीडब्ल्यूजेसी में तथ्य विवरण तैयार करा कर यथाशीघ्र जिला विधि शाखा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, स्थापना उप समाहर्ता धर्मेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, नजारत उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।