औरंगाबाद:विश्व जनसंख्या दिवस के प्रचार हेतु सारथी रथ रवाना,आगामी 15 दिनों तक विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन कर परिवार नियोजन के लिए इच्छुक लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा

0

Magadh Express:-बढ़ती आबादी एवं जनसंख्या स्थिरीकरण की आवश्यकता के मद्देनजर प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया जाता है. इस क्रम में औरंगाबाद जिले में विश्व जनसंख्या दिवस के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है.पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण कराने व परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करने हेतु सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव द्वारा आज सभी प्रखंडों के लिए प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

इस अवसर पर सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जनसंख्या वृद्धि एक बड़ा मुद्दा रहा है. जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए कई वर्षो से परिवार नियोजन कार्यक्रम चल रहा है. परिवार नियोजन की अवधारणा को अपनाया जाना आज की आवश्यकता है ताकि सीमित संसाधन में हमारी जनसंख्या के लिए अच्छी व्यवस्था हो सके, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की सुविधा मिले.सिविल सर्जन ने बताया कि भेजे जा रहे प्रचार वाहन सारथी रथ के माध्यम से जिले के प्रमुख चौक-चौराहों पर प्रचार होगा. उन्होंने कहा कि लोगों को आगे बढ़कर नसबंदी एवं बंध्याकरण कराना चाहिए.

उन्होंने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस पर कल सभी प्रखंडों में साइकिल रैली निकाला जाएगा. आगामी 15 दिनों तक विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन कर परिवार नियोजन के लिए इच्छुक लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा तथा परिवार नियोजन के उपलब्ध साधनों में से उनके योग्य उचित विकल्प चुनने के लिए एक विशेष काउंटर 31 जुलाई तक चलाया जाएगा. लाभार्थी नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए संपर्क कर सकते हैं.सारथी रथ को रवाना करने के समय जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, डीसीएम आनंद प्रकाश, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी अविनाश कुमार वर्मा एवं अन्यान्य उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *