औरंगाबाद:सुमो ने पीछे से ट्रक मे मारी टक्कर,सेवानिवृत पशु वैज्ञानिक सहित चार लोग जख्मी
Magadh Express:-
संजीव कुमार –एक सुमो विकटा गाड़ी ने पीछे से एक चलती ट्रक मे टक्कर मार दी।जिसमे सुमो मे सवार सेवानिवृत पशु वैज्ञानिक सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।घटना मंगलवार की दोपहर मदनपुर थाना क्षेत्र के सढ़इल गाँव के समीप एनएच -19 की है।घायलों मे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी सेवानिवृत पशु वैज्ञानिक डॉ.बीपी राय,झारखंड राज्य के चतरा जिले के मिश्रौर निवासी किशोरीकांत मिश्रा,तुराग गाँव निवासी बसंत ठाकुर और नेपाल ठाकुर शामिल हैँ।
घटना की सूचना मदनपुर थाने को मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर मे ईलाज के लिए भर्ती किया गया।जहाँ पर चिकित्सक डॉ.आयुष्मान ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया।घटना के बारे मे मिली जानकारी के अनुसार घायल पशु वैज्ञानिक डॉ.बीपी राय झारखंड के चतरा कृषि विज्ञान केंद्र से सेवानिवृत होकर अपने सरकारी सुमो गाड़ी से अपने घर गाजीपुर जा रहे थे।तभी सढईल के समीप एनएच -19 पर अनियंत्रित होकर आगे जा रही एक अज्ञात ट्रक मे टकरा गयी।जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमे सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।