औरंगाबाद :नवीनगर में शराब के खिलाफ अभियान ,देशी शराब बरामद ,एक तस्कर गिरफ्तार
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस लगातार शराब तस्करों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शराब तस्कर और पुलिस के बिच तू डाल डाल मैं पात पात की तर्ज पर खेल चल रही। इसी कड़ी के तहत पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुर्मी पोखरा गांव से पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब बरामद किया है। हालांकि तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सका। तलाशी के दौरान बैग में छुपाकर रखे देसी शराब बरामद किया है।
मामले में नवीनगर थानाध्यशा रेणू कुमारी ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई की गयी। पता चला की अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। जिसमें कुर्मी पोखरा गांव से छापेमारी कर शराब की बोतल बरामद किया गया है। जिसमें मौके से बैग में छुपाकर रखे 180 एम एल के 70 बोतल टनाका शराब बरामद की गयी है। हालांकि इस क्रम में कारोबारी पुलिस के हाथ नही लगा। मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। वही छापेमारी अभियान में एस आई दिनेश पासवान समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
देसी शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव से देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त तस्कर की गिरफ्तारी सोनवर्षा गांव से की गई है। बताया जाता है कि उक्त तस्कर द्वारा शराब की खेप लेकर आ रहा था। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने गांव के समीप घेराबन्दी कर तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी प्रभू दयाल सिंह के रूप में हुई।
इस मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष रेणू कुमारी ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी की गयी। जिसमें उक्त तस्कर को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त तस्कर के पास से 180 एम एल के 17 बोतल टनाका शराब बरामद किया गया। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। गिरफ्तार तस्कर के विरूद्ध अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज कर लिया गया है। उक्त तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वही छापेमारी अभियान में एस आई सुदर्शन चौधरी समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।