औरंगाबाद : नवीनगर में ताबड़तोड़ चल रही शराब के खिलाफ कार्यवाई ,जानें कहाँ कहाँ हुई कार्यवाई

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस “-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बाइक सहित 170 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त कर लिया। बताया जा रहा है शराब एक बाइक से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। जो पुलिस गाड़ी देखते ही अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला। इधर, मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रेणू कुमारी ने बताया कि सूचना मिली की तेतरिया घाट मे अवैध शराब का करोबार हो रहा है। जिसके बाद इस सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति बाइक से आ रहा था। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति पुलिस का वाहन आते देख सड़क किनारे बाइक छोड़कर भागने लगा। लिहाजा

मौके पर मौजूद पुलिस बल ने भाग रहे कारोबारी का कुछ दूर पीछा भी किया लेकिन कारोबारी भागने में सफल रहा। उन्होंने कहा जब बाइक को जब्त कर उसकी जांच की गई तो 175 लीटर महुआ देसी चुलाई शराब पाया गया। उन्होंने कहा कि शराब और बाइक को जब्त कर केस दर्ज करते हुए उक्त शराब कारोबारी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वही छापेमारी अभियान मे एस आई अरविंद कुमार समेत सशस्त्र बल कर जवान शामिल थे।

शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

नवीनगर थाना पुलिस ने अवैध शराब का निर्माण व बिक्री के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी क्रम में पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाघा डाबर कोयरिडीह सोन नदी मे अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस ने दर्जनों अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस ने जमकर छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब बरामद किया। मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष रेणू कुमारी ने बताया की शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के बाघाडाबर गांव निवासी प्रमोद राम को पांच लीटर अवैध महुआ देसी चुलाई शराब के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया है।

शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। उक्त व्यक्ति को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। इस छापेमारी के कारण अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। बता दें कि अवैध शराब बेचने का धंधा काफी फलफूल रहा है। जो ऊंचे दामों में बेधड़क शराब को बेचते हैं।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब का कारोबार किसी भी हालात में चलने नहीं दिया जाएगा।

शराब के साथ नशे मे धुत दो गिरफ्तार,भेजा गया जेल

नवीनगर थाना पुलिस ने शराब के साथ नशे में धुत दो लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ संचालित अभियान के तहत छापेमारी की जिसमे पुलिस को सफलता मिली। गिरफ्तार व्यक्ति औरंगाबाद जिला के माली थाना क्षेत्र के कमहारपुर गांव निवासी रामप्यारे सिंह तथा झारखण्ड़ के पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी अनिल सिंह बताया जा रहा है।

मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष रेणु कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बागी गांव से गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी की गयी और सफलता मिली।जिसमें मौके से शराब के साथ माली थाना क्षेत्र के कमहारपुर गांव निवासी रामप्यारे सिंह तथा हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी अनिल सिंह को 3 लीटर महुआ शराब के साथ मौके से पकड़ा गया । उक्त व्यक्ति शराब के नशे मे धुत था। जिसकी चिकित्सीय जांच कराया गया जहा चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है।मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उक्त दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *