औरंगाबाद:कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कुटुंबा में बालिकाओं के दीक्षांत कार्यक्रम में पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी,बालिकाओं को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी को स्कूल बैग और पानी का बोतल दिया
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कुटुंबा में सोमवार को आयोजित बालिकाओं के दीक्षांत कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने भाग लिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आठवीं कक्षा उत्तीर्ण बालिकाओं को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी को स्कूल बैग और पानी बोतल दिया। उन्होंने बालिकाओं से आवासीय विद्यालय के अनुभव के बारे में पूछा। बच्चियों ने उन्हें बताया कि केजीबीवी कुटुंबा से जाने में वे भावुक हो रही हैं । उन्हें इस विद्यालय में वार्डेन और शिक्षिकाओं का भरपूर प्यार दुलार मिला। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी बच्चियों को नवीं कक्षा में नामांकन के लिए कहा । डीईओ ने उपस्थित अभिभावकों से भी बातचीत की और बच्चियों को अगली कक्षा में नामांकन कराने की अपील की।
उन्होंने बताया कि जो दिव्यांग बच्चियां आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हैं, उन्हें जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप फोर में नामांकन कराने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसमें समावेशी शिक्षा के संसाधन शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग लिया जाएगा। डीईओ ने केजीबीवी में उपलब्ध संसाधनों का भी अवलोकन किया । उन्होंने खेल सामग्री, जिम की सामग्री,सिलाई मशीन, पुस्तकालय, शौचालय, पेयजल, बायोमेट्रिक मशीन, वेट मशीन, भंडार घर, रसोईघर आदि सुविधाओं का अवलोकन किया । उन्होंने बताया कि आवासीय विद्यालय की स्थिति अच्छी है। उन्होंने संचालक और वार्डेन को कक्षा में छः नामांकन करने के लिए प्रचार- प्रसार करने का निर्देश दिया । मौके पर संचालक चंद्रशेखर प्रसाद साहू, वार्डेन निशा कुमारी, शिक्षिका लाली कुमारी सहित कई अभिभावक भी उपस्थित थे।