औरंगाबाद:पृथ्वीराज चौहान के मूर्ति अनावरण में राष्ट्रीय स्तर के नेता शिरकत करेंगे

0
IMG-20230329-WA0068

Magadh Express:औरंगाबाद जिला मुख्यालय औरंगाबाद के महत्वपूर्ण सामाजिक संस्था पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक नेता राम भजन सिंह ने किया जबकि संचालन मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं वीर शिरोमणि, सनातन संस्कृति के रक्षक पृथ्वीराज चौहान जी के जयंती के अवसर पर उनकी भव्य प्रतिमा लगाने वास्ते प्रतिमा निर्माण कार्यक्रम की समीक्षा की गई।।

समीक्षा के क्रम में कार्य संतोष पूर्ण पाया गया। मूर्ति अनावरण के लिए राष्ट्रीय स्तर के नेता को बुलाने का निर्णय लिया गया। प्रतिमा निर्माण समिति के संयोजक जगदीश सिंह ने बताया कि सभी कार्यक्रम जोर शोर से चल रहे हैं। कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह द्वारा आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, वरीय सदस्य रामप्रवेश सिंह चंद्रप्रकाश विकास डॉ संजीव रंजन ने बताया कि पृथ्वीराज चौहान के प्रतिमा के साथ-साथ चंदबरदाई की भी प्रतिमा लगाई जा रही है जिससे वर्तमान युवा पीढ़ी जाने कि हमारा सांस्कृतिक विरासत कितना गौरवशाली रहा है। हमारे पूर्वज मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिए थे। आज के महत्वपूर्ण बैठक में शैलेंद्र सिंह, जयंत प्रकाश पूर्व सैनिक आरपी सिंह, डॉ रित्विक सिंह,गोरखनाथ सिंह, भीम सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed