औरंगाबाद में 30 मार्च से 31 अप्रैल के बीच हल्के बारिश के साथ आसमान में छाए रहेंगे मध्यम से घने बादल

0

Magadh Express:कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, dr अनूप कुमार चौबे ने कहा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक माण्डल के विश्लेषण के अनुसार 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच औरंगाबाद में मौसम पुनः सक्रिय होने की संभावना है हल्के बारिश होने की संभावना है। साथ ही आसमान में आंशिक से मध्यम बादल छाए रहेंगे l
किसान भाइयों को सुझाव दिया जाता है कि जिन की फसल तैयार हो गई है वो कटाई, मंडाई करके अनाज को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ।
मौसम खराब हिने की स्थिति में अपने पशुओं को चराने के लिए न ले जाए । साथ ही स्वयं भी सुरक्षित स्थानों पर अपने को भी सुरक्षित रखें ।
मौसम खराब होने पर फसलो में किसी प्रकार का दवाओं का छिड़काव न करें ।

हवा की गति तेज रहने से आम के पेड़ों में आए हुए मंजर एवम तिकोडा का गिरने की संभावनाएं बनी रहती है ।
औरंगाबाद के किसान भाइयों को मौसम एवम खेती की जानकारी हेतु 9795866605 नम्बर पर अपना नाम, ग्राम, पंचायत एवं प्रखण्ड लिख के व्हाट्सएप करें जिससे आपके प्रखण्ड स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *