औरंगाबाद:श्री सीमेंट लिमिटिड ने श्रद्धालुओ के सेवार्थ देव में लगाया आवासन पंडाल,9 वर्षो से लगातार दे रहा सेवाएं
श्री सीमेंट लिमिटेड ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा महापर्व चैती छठ के अवसर पर श्रद्धालुओ को ठहरने के लिए बड़े पंडाल का निर्माण नरची ,देव में किया गया जिसमे हजारो छठब्रती ने रहकर अस्ताचलगामी एबं उदयीमान सूर्य को अर्घ्यं अर्पण किया! श्रद्धालुओ के लिए टैंकर के माध्यम से आवासान स्थल (दिवाकर नगर) पर पेयजल का व्यवस्था कम्पनी द्वारा की गई!
आस्था का महापर्व छठ के अवसर पे श्रद्धालुओ के सेवार्थ श्री सीमेंट लिमिटेड विगत 9 सालो से निरंतर कार्य कर रही है!अनिल शर्मा (यूनिट-हेड) ने बताया कि चैती छठ के अवसर कंपनी द्वारा सुविधायुक्त पंडाल लगाया गया है जिससे श्रद्धालुओं को ठहरने मे बड़ी मदद मिली!
भरत सिंह राठौड (हेड मानव संसाधन विभाग) ने बताया कि कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व का निरंतर निर्वाहन कर रही है और प्रत्येक साल के भाती इस साल भी कंपनी देव में श्रद्धालुओ के सेवा में मौजूद है!
कंपनी द्वारा किये गए कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों, न्यास समिति ने भूरी भूरी प्रशंशा की!इसअवसर पर कंपनी के प्रतनिधि विजय निशांत, कुंदन सिंह, सतीश सिंह इत्यादि श्रद्धालुओं के सेवा में लगे रहे!