औरंगाबाद: देव में तेज आंधी और बारिश से श्रद्धालुओ की बढ़ी मुसीबत, तेज आंधी में कई दुकानदारों को हुआ नुकसान
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव में चार दिवसीय चैती छठ पूजा प्रथम दिन नहाय खाय तो दूसरे दिन खरना के साथ समाप्त हो गया ।चैती छठ मेला में व्रत करने के लिए हजारों श्रद्धालुओ ने निजी कमरा बुक कराया है जबकि श्रद्धालुओ का एक बड़ा तबका चैती छठ पूजा के दौरान देव सूर्य मंदिर, सूर्यकुण्ड तालाब ,दीवान बाग, कन्हैया मोड़ , बालापोखर, हरिकीर्तन बिगहा, कुम्हार बिगहा, देव ब्लॉक के आसपास,भवानीपुर, पातालगंगा,सिंचाई कॉलोनी, सुदी बिगहा जैसे क्षेत्रों में खेतो में ठहर जाता है । वाहन चालक टैक्टर, पिकअप, जैसी बड़ी गाड़ियों को सड़क किनारे या खेतो में लगा देते है और वहीं टेंट पंडाल में रुककर सूर्य षष्ठी व्रत को करते है ।हालांकि जिला प्रशासन द्वारा भी देव के चारो ओर लगभग पांच आवासन स्थल भी बनाया गया है बावजूद इसके हजारों लोगो खेतो तथा सड़को के किनारे रुकते है ।
वहीं कल देर शाम चली तेज हवा और बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी और तेज हवा के साथ हुई बारिश में भागदौड़ की स्थिति बनी रही ।खेतो में रुके लोग निजी मकान में कमरा खोजते दिखे ,जबकि बारिश और हवा के कारण कई छोटे फुटपाथी दुकानदो का सामान तेज हवा में उड़ गया तो कई लोगो का बर्बाद हो गया ।तेज हवा और बारिश के कारण अरवल के आषाढ़ी से छठ करने आये एक महिला का बच्चा खड़ना के दौरान खीर में गिर गया, जिससे उसका पैर झुलस गया।झुलसने बाद उसे परिजनों के द्वारा देव सीएचसी में इलाज के लिए पहुँचा जहां उसका इलाज किया जा रहा है।बच्चा का पहचान अरवल जिला के करपी थाना क्षेत्र के आषाढ़ी गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र सुबोध कुमार के रूप में किया गया।बच्चा की मां गुड़िया देवी ने बताया कि देव ने छठ करने पहुँचे थे तभी खड़ना के प्रसाद बनाने के समय अचानक अंधी तूफान के साथ बारिश होने लगी जिसमे सब कुछ तीतर बितर हो गया।हमलोग प्रसाद का खीर बनाकर रखे थे उसी में मेरा बच्चा जा गिरा जिससे उसका पैर झुलस गया है।स्वास्थ्य प्रबंधक विकास रंजन ने बताया कि छठ मेला के दौरान अस्पताल पूरी तरह से अलर्ट मूड में है।
वहीं देव में खरना के प्रसाद बनाने के समय तेजी हो रही पानी के साथ आंधी में एक बच्चा को गिर जाने से पैर टूट गया।देव के तम्बू में में ठहरे एक बच्चा का पैर टूट जाने के बाद उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे ,जहां उसका इलाज किया जा रहा है।प्राप्त जानकारों अनुसार शिवसागर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के निवासी सुदामा यादव के पुत्र विनय कुमार यादव के रूप में युक्त युवक का पहचान हुआ है।जो अपने परिवार के साथ देव में छठ करने पहुंचा था।
छठ मेला में एक मुस्लिम महिला चूड़ी बेचने पहुंची थी जहां आंधी में उसके सारा चूड़ी फुटकर बर्बाद हो गया।चार दिवसीय चैती छठ मेला के दौरान मेले में खिलौना और चूड़ी बेचने आए लोगों को घटना के समय आंधी का सामना करना पड़ा, जहां आंधी में उनकी लागे तंबू उखड़ गए और उनका सारा सामान तितर-बितर हुआ जिसमें काफी नुकसान हुआ है। वही रोहतास जिले के चेनारी थाना अंतर्गत एक गांव के सुरेंद्र प्रसाद खिलौना बेचने आए थे जहां आंधी में उनका सारा खिलौना का स्टाल उड़ गया और उन्हें भी काफी नुकसान हुआ। चूड़ी बेचने आई महिला की पहचान झारखंड के गढ़वा जिले के रूबी खातून के रूप में हुआ है।