औरंगाबाद:देव मेला का सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने किया उद्घाटन,विधि व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
देव से ब्रजेश कुमार सोनी
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव में चार दिवसीय देव छठ मेला का उद्घाटन रविवार की संध्या की गई।बिहार विधान परिषद के स्नातकोत्तर और शिक्षकोत्तर चुनाव को लेकर क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है।जिसके मध्यनजर चैती छठ मेला का उद्घाटन की औपचारिकता सूर्य मंदिर न्यास समिति देव ने पूरी की।इस दौरान सदर विधायक आंनद शंकर सिंह के साथ नगर अध्यक्ष पिन्टू कुमार शाहिल ,उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, न्यास समिति के कोषाध्यक्ष रामचन्द्र चौरसिया ,भूपेश यादव, पत्रकार सह न्यास समिति के सदस्य गंगा भास्कर आदि लोगो ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
हालांकि अन्य सालों के तरह इस बार उद्घाटन के दौरान न तो जिला प्रशासन के अधिकारी नजर आएं जबकि उद्घाटन के दौरान अधिकतर कुर्सियां खाली रही ।हालांकि उद्घाटन स्थल पर कुछ स्थानीय लोग ही रहे । जिला प्रशासन और नगर पंचायत के सहयोग से इस वर्ष देव मेला का आयोजन किया गया है ।आदर्श आचार संहिता के कारण राजनीति से जुड़े लोगो ने इस वर्ष देव मेला के उद्घाटन में उपस्थित नही रहे ।हालांकि देव मेला की पूरी व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरेवाल, पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सेहरावत ,देव थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय विधि व्यवस्था को लेकर लगातार निरीक्षण कर रहे है और छठ व्रतियों ,श्रद्धालुओ को किसी तकलीफ का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए तत्पर है।
वही जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विभागों के अधिकारी कैंप कर रहे है और बिजली,पेयजल,स्वास्थ्य ,सड़क ,मार्गो की ब्रैकेटिंग,प्रकाश की व्यवस्था , तालाब में ब्रैकेटिंग,तथा जगह जगह पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी तैनात है ।सभी विभागों के अधिकारी क्षेत्र में बने हुए है ।वहीं व्रतियों तथा श्रद्धालुओ की सुरक्षा तथा असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक दर्जन से अधिक थानों के पुलिस अधिकारियों, जवानों , महिला पुलिस बल,दंगा नियंत्रण बल सहित सैकड़ों की संख्या में जवानों और अधिकारियों को लगाया गया है ।