औरंगाबाद:सांसद सुशील सिंह ने इंटर की परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को दी बधाई ,कहा – साइंस,आर्ट्स,एवं कॉमर्स तीनों संकायों में जिले के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है

0

Magadh Express:-औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने इंटर की परीक्षा में सफल होने वाले तमाम छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।सांसद ने साइंस,आर्ट्स,एवं कॉमर्स तीनों संकायों में जिले के छात्र अच्छा प्रदर्शन किया है।सांसद ने इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताते हुए छात्रों एवं उनके शिक्षण संस्थान के शिक्षक और अभिभावक को भी बधाई दिया है।सचिदानंद सिन्हा महाविधालय की छात्रा रफीगंज प्रखंड के पड़रिया गाँव निवासी कॉमर्स से सौम्या शर्मा 475 अंक (95%,)लाकर कॉमर्स की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

वंही रजनीश कुमार पाठक ने 95%,अंक लाकर अपनी सफलता का बेहतर परिचय दिया है।कॉमर्स से तनुजा सिंह ने 474 अंक (94.8%) लाकर बिहार में सेकेंड टॉपर रही।सोनम कुमारी 468 अंक प्राप्त कर जिले की थर्ड टॉपर रही।विधि कुमारी 93%, साइंस से शुभम चौरसिया ने 472 अंक (94.4%) लाकर बिहार में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।आर्ट्स से कुमारी स्नेहा 90% अंक,ओबरा की छात्रा कॉमर्स से निहारिका कुमारी ने 91.6% अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी छात्रों ने जिले का नाम रोशन किया है।सभी छात्र छात्राओं को मेरा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ हैं आप निरंतर अपने जीवन में आगे बढ़ते रहें जो विद्यार्थी कुछ प्रयासों से चूक गए हैं हिम्मत ना हारे हमें विश्वास है कि आगे आप सभी बेहतर करेंगे और देश की प्रगति में अपना योगदान देंगे।

सांसद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत की सभी देशवासियों को एवं बिहार दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी है।सांसद ने कहा कि बिहार निरंतर प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा।छात्रों के बेहतर प्रदर्शन करने पर बिहार भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह,सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह,प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह,अनिल सिंह, जिला महामंत्री मुकेश सिंह,देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष राज पाठक, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय सिंह,दीनानाथ विश्वकर्मा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह,पूर्व मुखिया जुलेखा खातुन,पूर्व जिलाध्यक्ष बबुआ जी,समाजसेवी रवि सिंह,आशु अभिनव,राजकुमार सिंह,अमिताभ सिंह,अमरीश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह,समाजवादी नेता रामलखन सिंह,मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह,उदय सिंह,सुबोध सिंह,कौशल सिंह,आलोक सिंह,अश्विनी तिवारी, जितेन्द्र शर्मा,प्रफुल्ल सिंह,सत्येन्द्र सिंह,बिनोद सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष औरंगजेब खान,नलिनी रंजन,दीपक सिंह,प्रभात सिंह,राहुल सिंह,रंजीत कुशवाहा,हुमायूँ अंसारी ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed