औरंगाबाद:बिहार दिवस पर प्रभात फेरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में बिहार दिवस को लेकर प्रभात फेरी के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विद्यालय के शिक्षकों व छात्र छात्राओं के द्वारा बिहार दिवस धूमधाम से मनाया गया। साथ ही शिक्षकों के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली जिसमें अपने-अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी के माध्यम से ग्रामीणों को बिहार दिवस मनाने को लेकर जागरूक किया गया। बिहार दिवस के मौके पर सरकारी व निजी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाला तथा कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों ने बिहार के गौरवशाली इतिहास एवं ज्वलंत मुद्दों पर भी प्रदर्शन किया। वही मध्य विद्यालय टंडवा में प्रधानाध्यापक विनोद दास सहित उपस्थित शिक्षकों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। वही प्रधानाध्यापक विनोद दास ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 मार्च 1912 को बिहार राज्य का गठन हुआ था। इस उपलक्ष्य में राज्य हर साल इस दिन बिहार दिवस मनाता है । बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है विश्व का सबसे बड़ा गणराज्य लीच्छवी बिहार में ही है ।
बिहार के बोधगया में भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। महात्मा गांधी ने बिहार से ही आंदोलन शुरू किया था । वही विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी । वहीं शराबबंदी सहित कई मुद्दों पर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी।वही कई विद्यालयो में बिहार दिवस के अवसर पर गीत-संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुतीकरण रहा। जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों के साथ बड़ी संख्या में शिक्षक गण भी शामिल हुए।