औरंगाबाद :विद्युत विभाग की लापरवाही से तार और पोल जर्जर,जिलाधिकारी से मुखिया ने तार पॉल बदलवाने का किया मांग ,कहा – हादसे को दावत दे रहा विद्युत का जर्जर तार
Magadh Express:-औरंगाबाद जिले में जर्जर विद्युत तारों की मरम्मती के लिए देव प्रखंड के दुलारे पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र कुमार यादव ने जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को ज्ञापन सौंपा है। मुखिया ने कहा कि दुलारे पंचायत में वर्षों से विद्युत तार एवं पोल की मरम्मती न होने के कारण तार काफी जर्जर हालत में हैं।
विद्युत विभाग के द्वारा जो तार एवं पोल लगाया गया था वह पूर्ण रुप से जर्जर हो गया है यहां तक की तार जमीन को छू रहा है और यहां पर हल्की हवा की झोंके से छोटी-छोटी घटनाएं भी होती हैं लेकिन विभाग के संबंधित अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
मुखिया ने कहा यदि समय पर जर्जर तार एवं पोल की मरम्मती न होती हैं तो बड़ी अनहोनी हो सकती हैं जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने पूर्व में विभाग के आलाधिकारियों से मरम्मती की मांग भी की थी लेकिन अब तक समस्या यथावत हैं। मुखिया ने कहा कि बालूगंज पचमो ग्रिड से दुलारे पंचायत के कर्मा, तेंदुई, पथरा, मंझौली, दुरा, बन बिशनपुर, जगदीशपुर दुलारे एवं छुछिया में विद्युत तार एवं पोल काफी क्षतिग्रस्त हैं !