औरंगाबाद :28 एवं 29 मार्च को दो दिवसीय सूर्य राघव महोत्सव का होगा आयोजन

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के कंकेर पंचायत अंतर्गत बडेंम गांव में आगामी 28.3.23 एवं 29.3.23 को दो दिवसीय सूर्य राघव महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसकी सफलता को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। तथा संचालन जिला संयोजक डॉक्टर निरंजय कुमार ने किया। बैठक में महोत्सव पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम तथा विभिन्न पहलू पर चर्चा की गई।वही प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि 28.3.2023 को समय 11 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन जिला के पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा। तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।उद्घाटन के बाद भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव की प्रस्तुति दी जाएगी।

दिनांक 29.3.2023 को स्थानीय कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पेंटिंग,मेहदी,रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 4 बजे शाम को कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस दौरान बैठक में माँ दुर्गा आराधना समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनरायण राय, संजीव कुमार सिंह, लव कुमार सिंह,हरेंद्र कुमार सिंह,पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि, उदय सिंह,अरविंद कुमार सिंह,धनंजय कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह उर्फ़ चुन्नू,सिमरी धमनी मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार गौतम,बसंत सिंह,मनीष कुमार सिंह,राजीव कुमार मिश्रा,कुंदन कुमार,युगेश सिंह, सुबास लाल,घनश्याम सिंह,सुधीर कुमार,कृष्णा कुमार गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता,अभिषेक कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।बैठक में निर्णय लिया गया कि महोत्सव में जिला प्रशासन के द्वारा और बीआरबीसीएल,एनपीजीसी, श्रीसीमेंट फैक्ट्री से सहयोग लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed