गया :रामनवमी कि शोभायात्रा सिर्फ शोभायात्रा ही नही है यह शोभायात्रा हम सभी सनातन धर्म के लोगो का आस्था का यात्रा है-मनीलाल बारीक

0

मगध एक्सप्रेस :गया जिले में रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बनाए गए है ।वही संगठन महामंत्री ओमप्रकाश सिंह ने समिति कि घोषणा करते हुए बतलाया कि डाॅ जगदीश शर्मा , उदय कुमार वर्मा , अनिल स्वामी कुमार सिंह , सुरेन्द्र सिंह , कौशलेन्द्र नारायण सिंह, अनिल कुमार जी को संरक्षक मण्डल सदस्य, कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह, संगठन मंत्री ओमप्रकाश सिंह,महामंत्री मणिलाल वारी जी,संयुक्त महामंत्री मुकेश शर्मा जी, उपाध्यक्ष के रूप मे जितेंद्र आर्या, हिमांशु कुमार, मनीष सिंह,प्रताप सिंह,नितिन कुमार,नागेन्द्र कुमार,शशिकांत मिश्रा,चन्दन भदानी,देवरोत्तम कुमार,कोषाध्यक्ष के रूप मे नवीन कुमार वर्मा,यात्रा प्रभारी राजु रजक,साकेत झा, मंत्री के रूप मे मुन्ना बजरंगी,अजय कुमार राजु,विकास भदानी,कमल वारीक,पंकज कुमार,शशी कुमार चौरसिया,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव,नवीन कुमार,सह-मंत्री के रूप मे शिशु पाल कुमार,अमित मोहन मिश्रा,सुनिल बम्बईया,रितु राज चौधरी,विगन विश्वकर्मा,मिडिया प्रभारी सूरज सिंह,महिला संयोजिका सीमा सिन्हा,कार्यकारणी सदस्य विकास सिंह,मुन्ना सिंह,अंनतधीश अमन आदि कि धोषणा कि।

संगठन महामंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहां कि इस बार राजस्थान,महाराष्ट्र,दिल्ली,उत्तर प्रदेश,कलकत्ता,केरला आदि राज्यों के सनातन कलाकार इस आयोजन में शामिल होगें साथ ही साथ इस बार बड़ी संख्या में महिला शेरनी भी इस यात्रा में शामिल होगे, वही सभी रामभक्तो को कहा गया कि सभी लोग अपने घर में भगवा झंडा लगायेंगे।वही कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने कहां कि इस वर्ष का शोभा यात्रा बिहार का सबसे बडा एवम भब्य शोभा यात्रा होगा, शोभा यात्रा मे अलग अलग प्रकार की झांकी शोभा यात्रा मे शामिल होंगे।सभी राम भक्त उस दिन घर से निकल कर शोभायात्रा में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाएं।

वही महामंत्री मनीलाल बारीक ने कहा कि रामनवमी कि शोभायात्रा सिर्फ शोभायात्रा ही नही है यह शोभायात्रा हम सभी सनातन धर्म के लोगो का आस्था का यात्रा है इसे भव्य बनाने में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन हम सभी का पुरा सहयोग करें साथ ही इस यात्रा कि भव्यता को देखने गया जिला के साथ साथ बिहार के अलग अलग जिलों से लोग आते है जो कि इस यात्रा कि भव्यता को दर्शाता है इसे यात्रा को भव्य बनाने के लिए सभी गया जिला के लोग पुरी तैयारी करे और पुरे शहर को भगवा मय बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *