औरंगाबाद :गोह में समाज सुधार अभियान के लिए जागरूकता रथ को दिखाई गई हरी झंडी

0

गौतम उपाध्याय

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में समाज सुधार अभियान के तहत गोह प्रखंड परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं दहेजवा बाल विवाह अनुमोदन से संबंधित जागरूकता रथ को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार सह सी ओ मुकेश कुमार एवं महिला पर्यवेक्षिका बेबी कुमारी, ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। प्रखंड के बीस पंचायतों के विभिन्न गांवों में घूम घूमकर रथ के माध्यम से लोगों को दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन तथा जेंडर संवेदीकरण से संबंधित प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्रचार वाहन द्वारा गीत – संगीत के माध्यम से सरकार के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं महिला पर्यवेक्षिका ने कहा कि समाज में महिला एवं पुरुष समान हैं। और दोनों के सहयोग से ही परिवार और समाज का निर्माण होता है।

महिलाएं अपने महत्व को समझें और अपने बच्चे एवं बच्चियों को समान शिक्षा समान भरण पोषण के साथ समान महत्व देने का कार्य करें। तभी समाज और परिवार का संपूर्ण विकास होगा । हम सभी आज संकल्प लें कि दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन को मुक्त समाज का निर्माण करेंगे। प्रखंड से जागरूकता रथ को रवाना करने का मुख्य उद्देश्य यह है की शिक्षित समाज और सभी परिवार का संपूर्ण विकास हो सके। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक नीतीश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी , सुषमा कुमारी , संगीता कुमारी , निकिता कुमारी , शमा यासमीन , दुर्गा कुमार सोनी एवं रितेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *