औरंगाबाद :देव में नुक्कड़ नाटक ” सफाई में भलाई” के माध्यम से जन जागरुकता अभियान ,मुख्य पार्षद पिन्टू कुमार शाहिल और उप मुख्य पार्षद गोलू कुमार ने की शुरुआत
देव से ब्रजेश सोनी
मगध एक्सप्रेस :-नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत औरंगाबाद जिले के नगर पंचायत देव के द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डस्टबिन उपयोग, जल जीवन हरियाली एवं एकल प्लास्टिक प्रतिबंध पर प्रयोगशाला नवादा के कलाकारों द्वारा पुष्पा कुमारी द्वारा लिखित एवं शम्भू कुमार द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक ” सफाई में भलाई” के माध्यम से जन जागरुकता अभियान की शुरुआत नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्री पिन्टु कुमार शाहिल एवं उपमुख्य पार्षद श्री गोलू कुमार के दिशा-निर्देश में किया गया।
यह कार्यक्रम नगर पंचायत देव के सभी 11 वार्डो में एक-एक कार्यक्रम किया जायेगा।कलाकारों में रजनी कान्त, प्रेम, प्रियांशु, राधा, बिट्टू, कामेश्वर एवं अमन। इस कार्यक्रम के प्रस्तुति नियंत्रण गोपाल कुमार रहें।नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर पंचायत देव औरंगाबाद के द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डस्टबिन उपयोग, जल जीवन हरियाली एवं एकल प्लास्टिक प्रतिबंध पर प्रयोगशाला नवादा के कलाकारों द्वारा पुष्पा कुमारी द्वारा लिखित एवं शम्भू कुमार द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक ” सफाई में भलाई” के माध्यम से जन जागरुकता अभियान की शुरुआत नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्री पिन्टु कुमार एवं उपमुख्य पार्षद श्री गोलू कुमार के दिशा-निर्देश में किया गया। यह कार्यक्रम नगर पंचायत देव के सभी 11 वार्डो में एक-एक कार्यक्रम किया जायेगा।
कलाकारों में रजनी कान्त, प्रेम, प्रियांशु, राधा, बिट्टू, कामेश्वर एवं अमन। इस कार्यक्रम के प्रस्तुति नियंत्रण गोपाल कुमार रहें।