बिहार :होली मिलन समारोह में शामिल हुये मुख्यमंत्री,होली एवं शब-ए-बरात के अवसर पर राज्य वासियो को दी बधाई एवं शुभकामनायें
मगध एक्सप्रेस :-बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद के सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकुर के 3, देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह के अवसर पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन और गीत-संगीत रंगोत्सव 2023 में शामिल हुये । बिहार विधान परिषद के सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री सहित आगत अतिथियों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री अवध विहारी चौधरी, वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार, उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो० इसराईल मंसूरी सहित अन्य मंत्रीगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनायें दीं हैं। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है। होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों की जिन्दगी में खुशियों का नया रंग लेकर आयेगा। यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है। इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि बिना किसी भेदभाव के लोग एक दूसरे के प्रति प्रेम – सद्भाव का व्यवहार रखते हैं। लोग आपस में मिल-जुलकर खुशियाँ बाँटते हैं।मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से होली का त्योहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने की अपील की ।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शब-ए-बरात के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शब-ए-बरात का त्योहार पवित्र है। इस अवसर पर लोग पूरी रात जागकर खुदा की इबादत करते हैं और अपने पूर्वजों को याद करते हैं। शब-ए-बरात की रात माँगी गयी दुआयें खुदा कबूल करते हैं। उन्होंने कहा कि इस मुबारक रात पर हम सब खुदा से दुआ करें कि हम सबके बीच प्रेम, सद्भाव बढ़े और हम सभी के सम्मिलित प्रयास से बिहार निरंतर प्रगति की ऊँचाई पर बढ़ता रहे।