औरंगाबाद :आपसी विवाद मे एक मजदूर की पिट पिटकर हत्या,परिजनों मे मचा कोहराम
संजीव कुमार –
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में आपसी विवाद को लेकर एक मजदूर की पिट पिटकर हत्या करने का मामला प्रकाश मे आया है।घटना सलैया थाना क्षेत्र के शंकरपुर गाँव की है।मृतक की पहचान शंकरपुर निवासी सुनेश्वर भुइयाँ के रूप मे हुई है।मृतक की पत्नी लक्ष्मीनिया देवी और पुत्र धनंजय भुइयाँ ने बताया कि, गाँव के महेन्द्र भुइयाँ और उसके पुत्र रोहित भुइयाँ के किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।वेलोग बार – बार उसके सुनेश्वर भुइयाँ को जान से मारने की धमकी देते थे।
रविवार को जब वो गाँव के समीप नहर के तरह घूमने गये थे तो महेन्द्र भुइयाँ,उसका पुत्र रोहित भुइयाँ लाठी डंडे से पिटकर घायल कर दिया।जिसके बाद उनका ईलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर मे कराया गया था।कल शाम यानि कि,मंगलवार को भी उनलोगों के द्वारा सुनेश्वर भुइयाँ के साथ मारपीट की गयी।इस दौरान बुधवार की उनकी मौत हो गयी।जिसके बाद घर मे कोहराम मच गया।इसकी सूचना सलैया थाना को दी गयी।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आगे की करवाई मे जुट गयी है।थानाध्यक्ष अजय शंकर ने बताया कि, मामले की सूचना मिली है।पुलिस जाँच मे जुट गयी है।आवेदन के आलोक मे करवाई की जाएगी।बताते चलें कि, मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक के चार पुत्र हैँ।इस घटना से पूरे परिवार सदमे है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है।