औरंगाबाद:देव के सुही पहुंची एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम,”जन – सहभागिता मोटरसाइकिल रैली” के माध्यम से ग्रामीणों के साथ जनसंवाद स्थापित किया

0
FB_IMG_1677345795148

Magadh Express:औरंगाबाद जिला के देव थानान्तर्गत ग्राम-सुही पहुंचकर पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा बिहार पुलिस दिवस 2023 के अवसर पर आयोजित “जन – सहभागिता मोटरसाइकिल रैली” के माध्यम से जनसंवाद स्थापित किया गया एवं आम जनता से पुलिस को अपना सुझाव देने तथा सहयोग करने की अपील की गई ताकि पुलिसिंग को और बेहतर बनाया जा सके।

एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि जन – सहभागिता मोटरसाइकिल रैली” के माध्यम से प्रत्येक थानों के प्रत्येक गांव गांव में जाकर जनता और पुलिस के बीच के संबंध को मजबूत बनाना है। बता दे कि यह जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली टोला मोहल्ला से लेकर वार्ड तक जाएगी। इस रैली में शामिल पुलिसकर्मी आम लोगों के घर घर जाकर उनकी समस्याओं और सुझाव से पहले खुद और बाद में अपने सीनियर पुलिस अधिकारियों को अवगत कराएंगे।वहीं शराब बंदी , साइबर सुरक्षा,सहित कई विषयों पर ग्रामीणों से चर्चा हुई । इस दौरान देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय, एसआई कन्हैया कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed