औरंगाबाद: चेई नवादा पंचायत के बासा बिगहा में होली मिलन समारोह का आयोजन,मुखिया ने कहा -यह मस्तीभरा पर्व मिल-जुलकर मनाना चाहिए तभी हम सभी इस त्योहार का असली आनंद उठा पाएंगे
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड स्थित चेई नवादा पंचायत के बासा बिगहा गांव में साकेत सिंह की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।इस होली मिलन समारोह में चेई नवादा पंचायत के मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह , अयोध्या सिंह,अवध सिंह,नवादा गांव निवासी रविंद्र कुमार सिंह उर्फ गंगा सिंह (शिक्षक), रतन बिगहा निवासी बलवंत सिंह(शिक्षक),वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंद्रमौली सिंह,भीम सिंह,अमित कुमार ,विकास कुमार,छोटू कुमार,पूर्व वार्ड सदस्य रंजीत पासवान,मथान बिगहा निवासी उप मुखिया उमेश सिंह, चेइ गांव निवासी पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी,पैक्स अध्यक्ष नागवंश सिंह, अभय कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।
होली मिलन समारोह में उपस्थित लोगो ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दिया । तथा एक दूसरे को मिष्ठान भी खिलाया ।उपस्थित लोगो में उम्र के छोटे लोगो ने बड़ो से आशीर्वाद लिया ।इस दौरान मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि होली के त्योहार k दिन लोग प्रात:काल उठकर रंगों को लेकर अपने नाते-रिश्तेदारों व मित्रों के घर जाते हैं और उनके साथ जमकर होली खेलते हैं। बच्चों के लिए तो यह त्योहार विशेष महत्व रखता है। वे एक दिन पहले से ही बाजार से अपने लिए तरह-तरह की पिचकारियां व गुब्बारे लाते हैं। बच्चे गुब्बारों व पिचकारी से अपने मित्रों के साथ होली का आनंद उठाते हैं।
मुखिया ने कहा कि होली के दिन सभी लोग बैर-भाव भूलकर एक-दूसरे से परस्पर गले मिलते हैं। घरों में औरतें एक दिन पहले से ही मिठाई, गुझिया आदि बनाती हैं व अपने पास-पड़ोस में आपस में बांटती हैं। कई लोग होली की टोली बनाकर निकलते हैं और उन्हें हुर्रियारे कहा जाता है। ब्रज की होली, मथुरा की होली, वृंदावन की होली, बरसाने की होली, काशी की होली पूरे भारत में मशहूर है।
यह मस्तीभरा पर्व मिल-जुलकर मनाना चाहिए तभी हम सभी इस त्योहार का असली आनंद उठा पाएंगे। इस पर्व के संबंध में ऐसा माना जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी दुश्मनी, कटुता को भूला कर एक-दूसरे के गले मिलते हैं और मिठाइयों के साथ उत्साहपूर्वक इस त्योहार को मनाते हैं। होली से रंगपंचमी तक इस त्योहार का आनंद और उत्साह सभी जगह देखने को मिलता है