औरंगाबाद :केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी,नक्सलियों के द्वारा छुपाया हुआ कोडेक्स वायर छकरबंधा जंगली क्षेत्र से बरामद

0

Magadh Express:औरंगाबाद /गया जिले के सिमापवर्ती जंगली इलाकों में तैनात एफ / 47 बटा केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के जवानों द्वारा छकरबंधा जंगली क्षेत्र में अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान छकरबंधा वन क्षेत्र के भीखम पहाड धावाटिकर बथान के पास माओवादियों द्वारा सुरक्षबलों को नुकसान पहुचानें के नीयत से धावाटिकर बथान एवं भीखम पहाड़ के जंगली क्षेत्र में कोडेक्स वायर एवं अन्य समागी जमीन के अंदर गाड़ा गया था जो सुरक्षाबलों के खोज अभियान के दौरान बरामद किया गया।

नक्सलीयो के द्वारा सुरक्षा बलों को जवानों को भारी नुकसान पहुंचाये जाने के ईरादे से छकरबंधा वन क्षेत्र कई जगह पर हथियार गोला बरूद और आईडी छुपाया हुआ है ,पिछले कई महीनो में सुरक्षा बलों के द्वारा हथीयार एमुनेशन आईडी एवं अन्य सम्मगी बरामद किया है ।तथा माओवादियों के मनसुबों को विफल किया है। यह पुरा अभियान श्री विनीत कुमार दि० कमा० अधिकारी0 47 बटा, ए0ओ0एल के निर्देशन / पर्यवेक्षण एवं श्री अरबिन्द कुमार, सहा0 कमाण्डेन्ट – 47 बटा. के.रि.पु.बल के नेतृत्व में चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed