औरंगाबाद:बेटी की शादी हो या इलाज का खर्च ,गरीब कल्याण के लिए शक्ति मिश्रा फाउंडेशन निर्गत करेगी सहयोग राशि ,गरीबों की सेवा करना ही हमारा सबसे बड़ा धर्म: शक्ति मिश्रा

0

Magadh Express:-जन सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। इस कार्य के लिए अच्छी सोच के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। ऐसा करने से हम लोग इन बेसहारा लोगों का कुछ देर के लिए दुख दूर कर सकते हैं। यह कहना है औरंगाबाद जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी शक्ति मिश्रा का ।शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के चैयरमैन समाजसेवी शक्ति मिश्रा अपने समाजसेवी गुण के कारण प्रखंड ही नहीं बल्कि औरंगाबाद जिले में इन दिनों काफी चर्चा में है , हो भी क्यों नही ,लगातार समाज के बीच में जाकर ,समाज के लिए कुछ करने का जज्बा लेकर ,हर समय निस्वार्थ भावना से समाज को समर्पित करने वाले शक्ति मिश्रा इन दिनों हजारों लोगों के दिलो पर राज कर रहे है ।

कड़ाके की ठंढ में सैकड़ों ठिठुरते असहाय गरीबों तक वस्त्र,कंबल,खाद्य समाग्री वितरण ,दर्जनों ऐसे गरीब लोग जिन्हें रहने के लिए घर नही है ऐसे लोगो को जिम्मेवारी लेकर घर बनवाने का साहस करने वाले ,एतिहासिक धरोहरों को सुरक्षित संरक्षित करने ,तथा कई मंदिरो के निर्माण कार्य का अपने कांधा पर बीड़ा उठाये शक्ति मिश्रा इन दिनों पुनः एक बार फिर चर्चा में है ।

शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के चेयरमैन शक्ति मिश्रा ने आज देव प्रखंड के गरीब असहाय लोगों को आर्थिक रूप से मदद करने की घोषणा की है । शक्ति मिश्रा ने कहा है कि शक्ति मिश्रा फाउंडेशन गरीब कल्याण के लिए सहयोग राशी भी निर्गत करेगी जिसमे दाह संस्कार के लिए : ₹1500,बेटी के शादी के लिए : ₹5100,औरंगाबाद जिले के देव में इलाज के लिए : ₹500,और औरंगाबाद में इलाज के लिए : अधिकतम ₹2500 प्रदान करेगी ।शक्ति मिश्रा ने इसके लिए संपर्क स्थान थाना मोड़, देव, औरंगाबाद, बिहार ,और मोबाइल नंबर : 9199267480 भी जारी किया है ।इसके साथ ही शक्ति मिश्रा ने कहा है कि सर्वप्रथम स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए जल्द ही क्षेत्र वासियों के बीच एक अत्याधुनिक एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी जो जरूरत मंदो के लिए 24×7 की तर्ज पर काम करेगी ।

मगध एक्सप्रेस से बात करते हुए समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सेवा परमो धर्मा कहा गया है। भागवत कथा और रामायण में भी भगवान श्रीकृष्ण और राम ने भी जनसेवा धर्म को निभाया था। लोग इस से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं मजा तब है, जब गरीबों व असहायों के लिए भी कुछ करें। समाज के प्रबुद्ध लोगों को भी इस पुनीत कार्य के लिए आगे आना चाहिए। हमारा संगठन गरीबों की मदद के लिए काम करता है और निरंतर करते रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed