बिहार:सीवान मे कई ईंट भट्ठा मालिक से रंगदारी मांगने वाले 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार,डॉलर एप के माध्यम से मांगते थे रंगदारी,एसपी ने किया खुलासा
Magadh Express :- बिहार के सिवान जिला के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर सिवान में दहशत फैलाने और कई ईट भट्टा चिमनी मालिक से 10-10 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.आपको बता दें कि कुछ रोज पहले सीवान-बड़हरिया रोड स्थित कुड़वा के चिमनी मालिक बबलू सिंह और उखई के चिमनी मालिक बृजेश कुमार सिंह से अपराधियों ने 10-10 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी,नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी थी. जिसके बाद से दोनों लोगों ने थाने में एफ आई आर दर्ज कराई थी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसकी पूरी जानकारी सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताई है।
कौन है तीनो अपराधी
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया की तीनों अपराधियो की गिरफ्तारी जिले के अलग-अलग इलाकों से की गई है.जिसमे सराय ओपी थाना इलाके के उखई पूरब पट्टी के रहने वाले लालबहादुर महतो के पुत्र सुदर्शन चौहान,मुफ्फसिल थाना के हसनपुरवा गाँव के रहने वाले नथुनी राम के पुत्र उमाशंकर राम और प्रेम हाता के रहने वाले पिताम्बर यादव के पुत्र सन्यासी यादव शामिल है.इनके पास से देशी कट्टा 1,जिंदा कारतूस 3 व 1 मोबाइल बरामद किया गया है.वही पकड़े गए अपराधियो का पूर्व से कई अलग-अलग थानों में आपराधिक इतिहास भी रहा है।
डॉलर एप से मांगते थे मोटी रकम की रंगदारी
बतादे की पकड़े गए अपराधकर्मियों ने जो पुलिस के पास खुलासा किया है.वह बहुत ही चौकाने वाली बात ही.क्योंकि यह अपराधी इस डिजिटल युग से कम नही.यह रंगदारी किसी फ़ोन या मोबाइल से नही बल्कि डॉलर एप के माध्यम से मांगते थे. जो को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने डॉलर एप को भी इनके मोबाइल में जब्त किया है और अपराधियों ने भी पुलिस के समक्ष बताया है कि डॉलर एप से ही रंगदारी की मांग हमलोग किया करते थे ताकि हमलोगों का नाम पता नही चल सके.लेकिन सीवान पुलिस भी इन अपराधियो को पकड़ने में कोई कोर कसर नही छोड़ी।
इस बड़ी उपलब्धि के बाद से एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जिस दिन FIR दर्ज हुए थे,उसी दिन से इन लोगो पर हमलोगों की पैनी नज़र बनी थी.इसी क्रम में बड़हरिया मुख्य सड़क कुव्ही काली मंदिर के पास किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे,तभी पुलिस ने जाल बिछा कर इन्हें दबोचने का काम किया है।