बिहार में तेज रफ्तार बोलेरो ने 50 को रौंदा ,5 की हालत गंभीर
बिहार में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है । एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने पूजा करने गए करीब 50 लोगो को रौंद दिया है । इस हादसे में घायल 5 लोगो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है । घटना बिहार के समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है ।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक के पास पुजा में शामिल करीब 50 से 60 लोगो को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंद दिया जिसमें दर्जनों लोग घायल है । वहीं 5 की स्थिति गंभीर बनी हुई है । घटना के बाद स्थानीय लोगो द्वारा बोलेरो का पीछा कर उसे पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया है । घटना रविवार की रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है ।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार भुइयां बाबा की पूजा को लेकर ग्रामीण करीब 50 से 60 की संख्या में ब्रह्म स्थान पूजा करने पहुँचे थे जहाँ समस्तीपुर शहर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने लोगो को रौंद दिया । इस घटना में करीब 50 लोगो के घायल होने कि बात कही जा रही है वही 5 लोगो की स्थिति गंभीर बनी हुई है । घटना के बाद मौके अफरा तफरी का माहौल हो गया । बिहार के वैशाली के बाद समस्तीपुर में फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है ।सभी घायलों का इलाज समस्तीपुर अस्पताल में कराया जा रहा है ।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उन्होंने बताया कि बोलेरो को जब्त कर लिया गया है वहीं आगे की कार्यवाई जारी है ।