औरंगाबाद ,नवीनगर में शराब के खिलाफ अभियान ,अलग अलग जगहों से देशी शराब के साथ दो बाइक जप्त ,तीन तस्कर गिरफ्तार
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के केवला फाटक के समीप से पुलिस ने बाईक के साथ शराब बरामद की हैं।वही एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया।गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी।पुलिस गश्ती पर थी। सूचना मिलने पर तलाशी शुरू की। तभी बाइक से गुजर रहे व्यक्ति को रूकने को कहा। इसपर बाईक चालक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर चालक को बाईक के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो बाईक पर देशी शराब मिली।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में शराब तस्कर शराब लेकर तस्करी के लिए ले जा रहा है। तभी वहां पहुंचकर वाहन जांच की गयी इस दौरान शराब तश्कर पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस जवानों की ततपरता से शराब तश्कर को पकड़ लिया गया।तलाशी के क्रम में लूना गाड़ी नम्बर JH3R7373 से महुआ देशी शराब बरामद किया गया।शराब तश्कर की पहचान पलामू के दंगवार गांव निवासी विजय राम के रूप में की गयी है। शराब तथा बाईक को जप्त कर थाना लाया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर उक्त तश्कर को जेल भेज दिया गया। वही छापेमारी अभियान में एस आई प्रणव कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
वहीँ प्राप्त सुचना के अनुसार नवीनगर थाना पुलिस ने थाना शेत्र के शिवगंज हजारी गांव के समीप से एस आई प्रणव कुमार समेत सशस्त्र बल ने अभियान चलाकर चेकिंग के दौरान दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से अवैध शराब व तस्कर में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस टीम ने क्षेत्र में अवैध शराब की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बाइक सवार युवक को रोककर तलाशी ली गई, तो उसके पास से अवैध शराब व तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक गाड़ी नम्बर JH3N4766 बरामद हुई। गिरफ्तार कारोबारी पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के वैध विघा गांव निवासी अनुज कुमार पाल तथा पंकज कुमार पाल शामिल है।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वाहन जांच के दौरान उक्त कारोबारी को शिवगंज हजारी गांव के समीप से 15 लीटर महुआ चुलाई देशी शराब के साथ पकड़ा गया है। शराब तथा बाईक पैशन प्रो गाड़ी नम्बर JH3N4766 को जप्त कर थाना लाया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर उक्त दोनों कारोबारी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया ।