औरंगाबाद :टंडवा में अवैध देशी महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तार,नशे में धुत दो को भेजा गया जेल
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान ए एस आई संतोष कुमार सिंह समेत सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा कार्रवाई करते हुए शराब जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि कारोबारी गांव में शराब का कारोबार करता था। जो पुलिस को देखते ही कारोबारी भागने लगा। मौजूद पुलिस बल ने कारोबारी को मौके से शराब के साथ दबोच लिया।
मामले टंडवा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया की गश्ती के दौरान पुलिस को आते देख कारोबारी भागने लगा तलाशी के क्रम में कारोबारी के पास से देशी महुआ शराब जप्त किया गया। उक्त कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी कृष्णा कुमार तथा पुनिल भुईया तथा गया जिला के डुमरिया थाना क्षेत्र के गोपाल डेरा गांव निवासी गुड्डू पासवान के रूप में की गयी है।जिसमें मौके से तिन लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। मामले में उक्त कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर उक्त शराब कारोबारी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वहीँ नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव से ए एस आई संतोष कमार सिंह समेत सशस्त्र बल के द्वारा शराब के नशे में धुत दो शराबी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी अमेरिका पासवान तथा मंटू पासवान को गुप्त सुचना के आधार पर मौके से गिरफ्तार किया गया है। मामले में टंडवा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया की उक्त व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त हो-हल्ला मचा रहा था। गुप्त सुचना के आधार पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी मेडिकल जांच कराया गया जहां चिकित्सकों ने शराब पिने की पुष्टि की है।इसके बाद पकड़े गए शराबी के विरुद्ध बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त शराबी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।