औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने अहियापुर पंचायत में योजनाओं का किया उद्घाटन,जैतपुर गांव में दो घरों का गृहप्रवेश कराया गया
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड के अहियापुर पंचायत के जैतपुर गांव में डीएम सौरभ जोरवाल, बीडीओ अभय कुमार एवं मुखिया ने संयुक्त रूप से योजनाओं का उद्घाटन किया। जिसमें आवास योजना के अंतर्गत बने आवास का गृहप्रवेश कराया गया एवं प्रखंड परिसर में धान अधिप्राप्ति केंद्र उद्घाटन एवं प्रखंड परिसर के जिम का भी निरीक्षण किया गया।इस दौरान जैतपुर गांव में दो घरों का गृहप्रवेश कराया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवार के लिए लाभदायक है। इससे गरीबों को अपना आशियाना मिला है।इस योजना से परिवार को अपना घर सरकार उपलब्ध करा रही है। आवास योजना को ठीक से पुरा करने के लिए आवास सहायक एवं आवास पर्यवेक्षक के देख रेख में कार्य कराया जाता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ अभय कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी लाभुकों आवास उपलब्ध कराया गया है। एक लाभुक को एक लाख 30 हजार प्रखंड से आवंटित किया जाता है। साथ ही मनरेगा योजना के तहत मजदूरी के जाॅब कार्ड के माध्यम से राशि लाभुकों को उपलब्ध कराया जाता है। आवास में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए लगातार आवास पर्यवेक्षक के द्वारा मॉनिटरिंग कराई जाती है।इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड परिसर के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जल जीवन हरियाली एवं जीविका के कार्यों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस मौके पर डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह, निदेशक बालमुकुंद प्रसाद, बीडीओ अभय कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, माननीय मुखिया एवं अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।